खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। कुछ ही दिनों में हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। ये साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिहाज से काफी मिला-जुला रहा। वैश्विक स्तर पर कई बीमारियों ने लोगों को जहां एक तरफ काफी परेशान किया वहीं वैज्ञानिकों की टीम ने इस साल कई ऐसी खोज भी कीं जिसे भविष्य के लिए काफी उपयोगी माना जा रहा है।
Year Ender: 2025 में बीमारियों के साए में रहे ये सेलिब्रिटीज, कैंसर से लेकर इन बीमारियों ने किया परेशान
- इस साल स्वास्थ्य क्षेत्र की कई खबरें सुर्खियों में रहीं। आम लोगों के साथ-साथ कई नामचीन सेलिब्रिटीज भी गंभीर बीमारियों का शिकार हुए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर सलमान खान तक की सेहत के बारे में लोगों ने खूब सर्च किया।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को हो गया कैंसर
साल 2025 में जिन सेलिब्रिटीज की बीमारियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ कैंसर प्रमुख था। 18 मई को पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनमें 'आक्रमक स्तर' के कैंसर का निदान किया गया है। उन्हें पिछले कुछ समय से मूत्र संबंधी दिक्कतें हो रही थीं जिसके बाद पिछले सप्ताह डॉक्टरों ने जांच के दौरान प्रोस्टेट से संबंधित समस्या का निदान किया। कैंसर कोशिकाएं हड्डियों तक फैल गई थीं।
फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को लेकर कोई हालिया अपडेट नहीं है?
आरसीबी के गेंदबाज को हार्निया की बीमारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाज सुयश शर्मा लंबे समय से हर्निया का शिकार थे। फ्रैंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले ऑपरेशन के लिए लंदन भेजा था। सुयश शर्मा ने बताया कि 2023 तक वह हार्निया के दर्द को कम करने के लिए इंजेक्शन लेते थे और मैच खेलते थे। उन्हें इस समस्या के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि आरसीबी ने उन्हें सर्जरी के लिए लंदन नहीं भेजा। सुयश को तीन हर्निया थीं। सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए।
सलमान खान की सेहत को लेकर हुआ खूब सर्च
जून 2025 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में पहले गेस्ट के रूप में भाग लेने पहुंचे सलमान ने कार्यक्रम के दौरान अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चर्चा की। अभिनेता ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर समस्याएं हैं। सलमान खान ने कहा, ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया की समस्या के कारण उन्हें चेहरे पर अचानक और गंभीर रूप से बिजली के झटके जैसा दर्द होता था। ब्रेन एन्यूरिज्म की समस्या ने उनकी दिक्कतें काफी बढ़ी दी थीं।
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री को भी हुआ प्रोस्टेट कैंसर
नवंबर में सामने आई एक रिपोर्ट में यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के प्रोस्टेट कैंसर का शिकार होने की खबर सामने आई। एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया था कि हाल ही में उन्होंने प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (पीएसए) टेस्ट करवाया था, जिसमें बीमारी के प्रकार से जुड़े प्रोटीन की जांच की जाती है। इस रिपोर्ट में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानकारी मिली, बाद में उनकी बायोप्सी हुई जिससे कैंसर का पता चला।