Basant Panchami Ki Shubhkamnaye: बसंत पंचमी ज्ञान, कला और सृजन की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। ये पर्व बसंत ऋतु से जुड़ा है जिसमें खेतों में सरसों के पीले फूल खिलते हैं, हवा में मधुरता घुल जाती है और जीवन में नई शुरुआत की उम्मीद जन्म लेती है। बसंत पंचमी 2026 पर लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं, मां सरस्वती की वंदना करते हैं और अपनों को शुभकामनाएं, कोट्स, संदेश, सरस्वती वंदना, तस्वीरें, वॉलपेपर और व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए ज्ञान और शुभता का संदेश भेजते हैं।
Basant Panchami 2026 Wishes: इन शुभ संदेशों से करें मां सरस्वती को नमन, अपनों का दिन बनाएं खास
Happy Basant Panchami : वसंत पंचमी पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजें। मां सरस्वती की पूजा के लिए प्रोत्साहित करें और ज्ञान व विद्या का पर्व मनाएं।
-------------------------------
सरस्वती का आशीर्वाद मिले अपार,
ज्ञान और विद्या से भरे भंडार।
संगीत और कला में हो गहरी पहचान,
वसंत पंचमी का हो शुभारंभ महान।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
-------------------------
---------------------
सरसों के फूलों से महकती धरती,
कोयल की कुहुक से मीठी लगती।
ज्ञान की देवी दो हमें वरदान,
सदा रहे उज्जवल हमारा मान।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
-----------------------
----------------------------
खुशियों से महकाओ जीवन को।
आओ मिलकर करें वंदन,
सरस्वती माता का अभिनंदन।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
-----------------------------
-----------------------------------
बही बयार बसंती, खिले हर उपवन,
पीली सरसों संग महके ये गगन।
ज्ञान का दीप जले हर द्वार,
आओ मनाएं वसंत का त्योहार।
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
----------------------------