सब्सक्राइब करें

Vegetable Peel Recipe: आलू, लौकी और तोरई के छिलके फेंके नहीं, इस विधि से बनाएं लजीज स्नैक्स

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 31 Jan 2026 10:59 AM IST
सार

Healthy Snacks Recipe: सब्जियों के छिलके पोषण के साथ ही स्वाद भी देते हैं। इन छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि कुरकुरे स्नैक्स बनाकर सर्व करें। किसी को यकीन ही नहीं होगा कि ये कूड़ा समझकर फेंक देने वाले छिलकों से बना है।

विज्ञापन
Vegetable Peel Recipes From Kitchen Waste Healthy Snacks Sabzi ke Chhilke Se Snacks Recipe
सब्जियों के छिलके के स्नैक्स - फोटो : instagram

Kitchen Waste Healthy Snacks Recipe: भारतीय घरों में रखा कोई भी सामान कूड़ा नहीं होता। उससे कुछ ना कुछ नया बनाया जा सकता है लेकिन क्या ये नियम भारतीय रसोई पर भी लागू होता है? जी हां, बिल्कुल लागू होता है। भारतीय रसोई में रोज सब्जियों के छिलके के कूड़ा समझकर फेंक दिया जाता है। आलू, लौकी और तोरई जैसी सब्जियों के छिलकों को हम बेकार समझ लते हैं लेकिन ये स्वाद और पोषण का खजाना होता है। दादी और नानी के जमाने में जीरो वेस्ट किचन जीवन का एक हिस्सा था। आप भी इसे अपनाकर वेस्ट से वंडर यानी छिलकों से लजीज व्यंजन बना सकते हैं। 



इस लेख में बताया जा कहा है कि कैसे सब्जियों के छिलके से लजीज स्नैक्स बनाए जा सकते हैं। यकीन मानिए इन्हें चखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा कि ये छिलको से तैयार की गई रेसिपी है। 

सब्ज़ियों के छिलके बेहद काम के

  • आलू के छिलके फाइबर और आयरन से भरपूर होते हैं।
  • लौकी और तोरई के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स और पाचन के लिए ज़रूरी तत्व पाए जाते हैं।
  • सही तरह धोकर और पकाकर ये स्वाद के साथ सेहत भी देते हैं।
Trending Videos
Vegetable Peel Recipes From Kitchen Waste Healthy Snacks Sabzi ke Chhilke Se Snacks Recipe
सब्जियों के छिलके के स्नैक्स - फोटो : instagram

कुरकुरे आलू छिलका चिप्स

सामग्री

  • आलू के छिलके
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर
  • चाट मसाला
  • तेल (तलने या एयर फ्राई के लिए)


विधि

  • आलू के छिलकों को अच्छी तरह धोकर 10 मिनट नमक वाले पानी में भिगो दें
  • पानी निकालकर सूखा लें
  • मसाले मिलाएं
  • कढ़ाही में मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें
  • अगर चाहें तो एयर फ्रायर में भी बना सकते हैं।


ये बाहर से कुरकुरे, अंदर से हल्के होते हैं और चाय के साथ परफेक्ट स्नैक बन जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Vegetable Peel Recipes From Kitchen Waste Healthy Snacks Sabzi ke Chhilke Se Snacks Recipe
pakoda - फोटो : Adobe stock

लौकी के छिलकों के मसालेदार पकौड़े

सामग्री

  • लौकी के छिलके (बारीक कटे)
  • बेसन
  • अजवाइन
  • हरी मिर्च
  • नमक
  • तेल


विधि

  • छिलकों में बेसन, नमक, अजवाइन और मिर्च मिलाएं
  • थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाएं
  • गरम तेल में छोटे-छोटे पकौड़े तलें

बारिश के मौसम में यह स्नैक चाय की शान बढ़ा देता है।

Vegetable Peel Recipes From Kitchen Waste Healthy Snacks Sabzi ke Chhilke Se Snacks Recipe
cutlet - फोटो : instagram

तोरई छिलका क्रिस्पी कटलेट

सामग्री

  • तोरई के छिलके
  • उबला आलू
  • ब्रेड क्रम्ब्स
  • अदरक-लहसुन पेस्ट
  • नमक, गरम मसाला
  • तेल


विधि

  • छिलकों को हल्का उबालकर निचोड़ लें
  • आलू और मसालों के साथ मैश करें
  • टिक्की बनाकर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें
  • तवे पर शैलो फ्राई करें


बाहर से क्रिस्पी, अंदर से मुलायम ये स्नैक्स बच्चों को खास पसंद आएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed