सर्दियों के मौसम में लोग चेहरे को चमकाने के लिए तो कई तरह के जतन करते हैं लेकिन अपनी गर्दन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं।लंबे समय से गर्दन की अनदेखी करने पर आपकी गर्दन का रंग चेहरे के मुकाबले काला पड़ने लगता है जो देखने में बहुत गंदा लगता है।अगर आपकी गर्दन का रंग भी काला पड़ रहा है तो आप भी इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी काली गर्दन को गोरा बना सकते हैं।
{"_id":"5c306709bdec222be4547299","slug":"effective-home-remedies-to-get-rid-of-a-dark-neck-instantly","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गर्दन का रंग पड़ गया है काला तो नहाने से पहले रगड़े ये खास चीज, झट से दिखेगा असर","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
गर्दन का रंग पड़ गया है काला तो नहाने से पहले रगड़े ये खास चीज, झट से दिखेगा असर
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Published by: मंजू ममगाईं
Updated Mon, 07 Jan 2019 04:20 PM IST
विज्ञापन
Trending Videos
बेकिंग सोडा
दो चम्मच बेकिंग पाउडर लें। इसमें पानी मिलाकर एक सेमी-लिक्विड घोल बना लें। इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। गर्दन का कालापन कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा।
दो चम्मच बेकिंग पाउडर लें। इसमें पानी मिलाकर एक सेमी-लिक्विड घोल बना लें। इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। गर्दन का कालापन कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
papaya
कच्चा पपीता
कच्चा पपीता काटकर मोटा-मोटा पीस लें। अब पपीते के इस गुदे में गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। सप्ताह में एक बार किया गया ये उपाय आपको फायदा देगा।
कच्चा पपीता काटकर मोटा-मोटा पीस लें। अब पपीते के इस गुदे में गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। सप्ताह में एक बार किया गया ये उपाय आपको फायदा देगा।
Honey Water
नींबू और शहद
नींबू और शहद को एक साथ अच्छे से मिलाकर इस पैक को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। नहाते समय गर्दन को अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा करने से गर्दन के कालेपन के साथ झुर्रियों की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।
नींबू और शहद को एक साथ अच्छे से मिलाकर इस पैक को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। नहाते समय गर्दन को अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा करने से गर्दन के कालेपन के साथ झुर्रियों की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।
विज्ञापन
lemon on skin
नींबू
नींबू में विटामिन सी मौजूद होने की वजह से ये एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें।सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
नींबू में विटामिन सी मौजूद होने की वजह से ये एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें।सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।