{"_id":"5bf53d0ebdec2269c41f5c9e","slug":"get-rid-of-snoring-with-these-easy-amazing-home-remedies-within-few-days","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पार्टनर के खर्राटों से रहते हैं परेशान तो शहद का ये घरेलू नुस्खा देंगे दो दिनों में राहत","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
पार्टनर के खर्राटों से रहते हैं परेशान तो शहद का ये घरेलू नुस्खा देंगे दो दिनों में राहत
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Updated Thu, 22 Nov 2018 10:55 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : file photo
रात भर पार्टनर के खर्राटे अगर आपकी नींद के दुश्मन बन गए हैं, जिसकी वजह से आपकी सुबह बेहद थकान भरी होती हैं तो शहद का ये घरेलू नुस्खा आपका खोया सुकून लौटा सकता है।ये नुस्खा न सिर्फ आपको खर्राटों से मुक्ति दिलाएगा बल्कि अच्छी नींद लेने की वजह से आपकी सेहत भी बनाए रखने में आपकी मदद करेगा।
Trending Videos
- फोटो : file photo
शहद
एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह घोल लें। रोज रात को सोने से पहले इस पानी को पीेएं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह घोल लें। रोज रात को सोने से पहले इस पानी को पीेएं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलायची
इलायची
रोज सोने से पहले गुनगुने पानी में इलायची या इसका पाउडर मिलाकर पिएं। ऐसा रोज करने से खर्राटे की समस्या दूर होती है।
रोज सोने से पहले गुनगुने पानी में इलायची या इसका पाउडर मिलाकर पिएं। ऐसा रोज करने से खर्राटे की समस्या दूर होती है।
turmeric tea
- फोटो : file photo
हल्दी
हल्दी को अधिकतर समस्याओं का रामबाण इलाज माना गया है। रोज सोने से आधा घंटा पहले हल्दी वाला दूध पीकर सोने से खर्राटे की समस्या से आराम मिलता है।
हल्दी को अधिकतर समस्याओं का रामबाण इलाज माना गया है। रोज सोने से आधा घंटा पहले हल्दी वाला दूध पीकर सोने से खर्राटे की समस्या से आराम मिलता है।
विज्ञापन
mint tea
पुदीना
सोने से पहले पानी में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें डालकर गरारे करें। ऐसा करने से नाक के छिद्रों की सूजन कम होती है और सांस लेने में आसानी होगी। आप चाहें तो नाक के पास पुदीने का तेल लगाकर सो भी सकते हैं।
नोट- अगर ये उपाय आजमाने के बाद भी आपकी खर्राटों की समस्या बनी रहती हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
सोने से पहले पानी में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें डालकर गरारे करें। ऐसा करने से नाक के छिद्रों की सूजन कम होती है और सांस लेने में आसानी होगी। आप चाहें तो नाक के पास पुदीने का तेल लगाकर सो भी सकते हैं।
नोट- अगर ये उपाय आजमाने के बाद भी आपकी खर्राटों की समस्या बनी रहती हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।