अक्सर लंबे समय तक खाने पीने से जुड़ी चीजें खराब ना हो इसके लिए उन्हें फ्रिज में रख दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें अगर आप फ्रिज में रखते हैं तो वो फ्रेश रहने की जगह जल्दी खराब हो जाती हैं।आप भी सोच में पड़ गए होंगे आखिर ऐसी कौन सी चीज है। आइए जानते हैं कौन सी चीजें फ्रिज में भी रखने से खराब हो जाती हैं ।
{"_id":"5c0633f6bdec2241585f38ed","slug":"know-about-5-foods-that-should-never-store-in-the-fridge","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आलू हो जाते हैं मीठे तो कॉफी की उड़ जाती है महक, फ्रिज में भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
आलू हो जाते हैं मीठे तो कॉफी की उड़ जाती है महक, फ्रिज में भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Updated Tue, 04 Dec 2018 02:03 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : file photo
Trending Videos
onion
- फोटो : file photo
प्याज
फ्रिज में मौजूद नमी के कारण प्याज मुलायम हो जाता है। जिसकी वजह से उसे दोबारा प्रयोग में लाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।यही वजह है कि प्याज को सूखी और ठण्डी जगह पर रखने की सलाह दी जाती है।
फ्रिज में मौजूद नमी के कारण प्याज मुलायम हो जाता है। जिसकी वजह से उसे दोबारा प्रयोग में लाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।यही वजह है कि प्याज को सूखी और ठण्डी जगह पर रखने की सलाह दी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
coffee
- फोटो : file photo
कॉफी
अगर आप भी कॉफी को फ्रिज में रखते हैं तो अगली बार ऐसा करने से पहले एक बार और सोच लें। दरअसल कॉफी को फ्रिज में रखने से उसकी महक चली जाती है और वो बेस्वाद हो जाती है।
अगर आप भी कॉफी को फ्रिज में रखते हैं तो अगली बार ऐसा करने से पहले एक बार और सोच लें। दरअसल कॉफी को फ्रिज में रखने से उसकी महक चली जाती है और वो बेस्वाद हो जाती है।
honey
- फोटो : file photo
शहद
शहद खराब नहीं होता अगर उसे फ्रिज में रखने की जगह सामान्य तापमान पर कमरे में रखा जाएं।आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान रखना है कि शङद की बोतल का ढक्कन कसकर बंद किया गया हो।
शहद खराब नहीं होता अगर उसे फ्रिज में रखने की जगह सामान्य तापमान पर कमरे में रखा जाएं।आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान रखना है कि शङद की बोतल का ढक्कन कसकर बंद किया गया हो।
विज्ञापन
olive oil
- फोटो : file photo
ऑलिव ऑयल
डेलिश डॉट कॉम के मुताबिक ऑलिव ऑयल को फ्रिज में रखने पर ये तेल काफी सख्त हो जाता है। ये मक्खन जैसा हो जाता है।इसके अलावा लहसुन को भी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।
डेलिश डॉट कॉम के मुताबिक ऑलिव ऑयल को फ्रिज में रखने पर ये तेल काफी सख्त हो जाता है। ये मक्खन जैसा हो जाता है।इसके अलावा लहसुन को भी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।