सब्सक्राइब करें

After Party Tips: नए साल की पार्टी के बाद थकान और हैंगओवर से हैं परेशान तो क्या करें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 01 Jan 2025 04:11 PM IST
सार

नए साल की पार्टी के बाद अगर थकान, पैर दर्द या हैंगओवर की समस्या हो और अगले दिन ऑफिस जाना हो, तो यहां कुछ आसान टिप्स हैं जो आपको जल्दी रिकवर करने में मदद करेंगे।

विज्ञापन
How To Wake Up Fresh From Exhausted and Tired After Party Tips Feel Relaxed And Hangover Remedies in hindi
पार्टी के बाद क्या करें - फोटो : Adobe stock

How To Wake Up Fresh : 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाया गया होगा। वहीं कई जगहों पर 1 जनवरी को नए साल की पार्टी का आयोजन हो रहा है। ऐसे में नव वर्ष को लेकर उत्साहित लोग पार्टी में खूब नाचते-गाते हैं। बाहर का लजीज और स्पाइसी खाना, साथ ही ड्रिंक भी लेते हैं। जिसका नकारात्मक असर पार्टी के अगले दिन दिख सकता है। अक्सर पार्टी के बाद लोग थकावट महसूस करते हैं। ड्रांस करने से पैरों में दर्द, थकावट महसूस हो सकती है। वहीं नए साल की पार्टी में ड्रिंक के कारण हैंगओवर हो सकता है। इसके अलावा सर्दी में बाहर निकलने और देर रात में वापसी के कारण ठंड लगने की समस्या भी हो सकती है।



अपनी सेहत का ध्यान रखें। नए साल के जश्न में स्वास्थ्य को भूल न जाएं। उत्साह में अगर पार्टी में काफी मस्ती के बाद अगले दिन अधिक थकान व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं महसूस हों तो आराम करें। हालांकि जिन लोगों को 2  जनवरी से दफ्तर जाना है, उनके लिए पार्टी के बाद खुद को फ्रेश बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में नए साल की पार्टी के बाद अगर थकान, पैर दर्द या हैंगओवर की समस्या हो और अगले दिन ऑफिस जाना हो, तो यहां कुछ आसान टिप्स हैं जो आपको जल्दी रिकवर करने में मदद करेंगे।

Trending Videos
How To Wake Up Fresh From Exhausted and Tired After Party Tips Feel Relaxed And Hangover Remedies in hindi
गर्म पानी से पैर धोएं - फोटो : iStock

गर्म पानी से पैर धोएं

अगर पैरों या शरीर में दर्द है तो गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर पैर डुबोएं। इससे पैरों की सूजन और दर्द कम होगी और मांसपेशियों को आराम मिलेगा। पैरों और तलवों की हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। मसाज से रक्त संचार बढ़ता है और दर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा पर्याप्त नींद लें। रात को पार्टी से वापस आकर फोटो के आदान प्रदान में व्यस्त न हो जाएं, बल्कि फ्रेश होकर कम से कम 6 घंटे की नींद लें। इससे शरीर की थकान दूर होती है और मस्तिष्क को भी आराम मिलता है, जिससे सुबह आप फ्रेश महसूस करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
How To Wake Up Fresh From Exhausted and Tired After Party Tips Feel Relaxed And Hangover Remedies in hindi
Yoga Tips - फोटो : Adobe stock

हल्की एक्सरसाइज करें  

पार्टी के अगले दिन सुबह उठें। ताजी हवा को महसूस करें और हल्की एक्सरसाइज व योग करें। इससे शरीर और मस्तिष्क को ताजगी महसूस होगी। मांसपेशियों की जकड़न कम होगी और शरीर में लचीलापन आएगा।  

How To Wake Up Fresh From Exhausted and Tired After Party Tips Feel Relaxed And Hangover Remedies in hindi
पानी पीते रहना जरूरी - फोटो : Freepik.com

भरपूर पानी पीएं

हैंगओवर और थकान का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होती है। खूब पानी पिएं। नारियल पानी, नींबू पानी या इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही हल्का और पौष्टिक नाश्ता करें।

विज्ञापन
How To Wake Up Fresh From Exhausted and Tired After Party Tips Feel Relaxed And Hangover Remedies in hindi
ऑफिस में खुद को हल्का रखें - फोटो : freepik.com

ऑफिस में खुद को हल्का रखें

पार्टी के बाद थकान और हैंगओवर के बाद शरीर और मस्तिष्क को शांत करने के लिए दफ्तर पहुंचकर जरूरी और बड़े कार्यों का जिम्मा पहले न लें। ज्यादा मेहनत वाले काम को दिन के दूसरे भाग में रखें। बैठकर काम करें और जब भी संभव हो ब्रेक लें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed