Merry Christmas Wishes in Hindi- आज क्रिसमस डे मनाया जा रहा है और यह दिन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और उम्मीद का उत्सव है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म की स्मृति है, जिन्होंने मानवता को क्षमा, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया। ऐसे पावन अवसर पर शुभकामना संदेश, शायरी और वॉलपेपर भेजने की परंपरा यूं ही नहीं बनी, इसके पीछे गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक अर्थ छिपा है।
Merry Christmas 2025 Wishes: इन शुभकामना संदेशों के जरिए प्रियजनों से कहें मैरी क्रिसमस
Merry Christmas Wishes in Hindi : आज क्रिसमस है। इस मौके पर रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी अपनों को शुभकामना संदेश भेजें।
------------
आइए इस क्रिसमस पर कुछ खास कर लें,
प्यार से दिलों की दूरियां कम कर लें।
इस पावन पर्व पर बस यही अरमान,
सब के दिलों में बस जाए प्रेम का आसमान।
मैरी क्रिसमस
----------
--------------
तोहफे कम हों तो भी गम नहीं,
अगर साथ अपनों का हो,
क्रिसमस हर उस घर में है,
जहां प्रेम सच्चा और अपना हो।
मैरी क्रिसमस
------------
------------
जो मांगो वो मिल जाए,
कभी न कोई गम सताए।
ईसा मसीह की कृपा बनी रहे,
क्रिसमस पर यही शुभकामनाएं।
मैरी क्रिसमस-
---------------
------------------
छोटी प्रार्थना, बड़ी मुस्कान,
हर चेहरे पर नई पहचान,
मिल बांटकर जो खुशी मिले,
वही क्रिसमस, वही भगवान।
मैरी क्रिसमस
--------------------