सब्सक्राइब करें

Navratri 2019: भारत में इन 5 जगहों की महाष्टमी है सबसे ज्यादा मशहूर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Sun, 06 Oct 2019 09:39 AM IST
विज्ञापन
Navratri 2019 famous places to visit during maha ashtami

नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार है, जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। वैसे तो नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां के पूजन के लिए बेहद खास है। लेकिन नवरात्रि में अष्टमी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। दुर्गाष्टमी को महाष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन कई जगहों पर आकर्षक पंडाल लगाए जाते हैं। इन मनमोहक पंडालों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। आइए आज हम आपको उन 5 मशहूर जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां के पंडाल देखने आपको जरूर जाना चाहिए...

Trending Videos
Navratri 2019 famous places to visit during maha ashtami

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पुजा बहुत ही विशेष तरीके से मनाई जाती है। यहां कई आयोजन होते हैं। पूरा कोलकाता शहर में कई जगहों पर भव्य पंडाल तैयार किए जाते हैं। बता दें कि सभी पंडालों की अपना एक थीम होता है। नवरात्रि के अंतिम तीन दिन सप्तमी, अष्टमी और नवमी को कोलकाता पूरे जश्न में डूब जाता है। यकीन मानिए नवरात्रि में कोलकाता आपको बहुत ही पसंद आएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Navratri 2019 famous places to visit during maha ashtami

वाराणसी
अध्यात्म की नगरी वाराणसी एक ऐसी जगह है, जहां प्रत्येक दिन कोई न कोई त्योहार है। वाराणसी में दुर्गा पूजा पर विशेष आयोजन होते हैं। वाराणसी शहर में करीब 250 जगहोंं पर दुर्गा पंडाल लगाया जाता है। लेकिन हथुवा मार्केट, मच्छोदरी, टाउन हाल विशेश्वरगंज, हरतीरथ सहित कई अन्य जगहों के पंडाल में भारी भीड़ उमड़ती है।

Navratri 2019 famous places to visit during maha ashtami
- फोटो : SELF

दिल्ली
दिल वालों का शहर कहे जाने वाली दिल्ली अपनी चकाचौंध और भागदौड़ भरी जिंदगी के लिए जानी जाती है। लेकिन दिल्ली में त्योहारों के उत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर दिल्ली में भी भव्य पंडाल लगते हैं। सीआर पार्क की दुर्गा पूजा दिल्ली में काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा कश्मीरी गेट, मिंटो रोड और चितरंजन पार्क में भी आकर्षक पंडाल लगते हैं।

विज्ञापन
Navratri 2019 famous places to visit during maha ashtami

लखनऊ
लखनऊ में मॉडल हाउस, विद्यांत कॉलेज, आशियाना, हीवेट रोड, कैसरबाग, आलमबाग, कृष्णानगर, राजाजीपुरम्, इंदिरानगर, रवीन्द्रपल्ली समेत 100 से अधिक जगहों पर दुर्गा पूजा का पंडाल लगता है। पूरा शहर दुर्गा पूजा के अवसर पर जश्न में डूब जाता है। आप लखनऊ में भी दुर्गा पूजा के पंडाल का आनंद ले सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed