Dussehra 2024 Wishes: दशहरा या विजयादशमी का त्योहार असत्य, अंहकार, अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण के साथ-साथ उसके अत्याचारों का अंत किया था। वियजादशमी का ये त्योहार 9 दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद 10वें दिन मनाया जाता है।
Dussehra 2024 Wishes: 'धर्म की जय हो..', अपने दोस्तों और परिजनों को इन संदेशों के जरिए दें दशहरा की शुभकामना
दशहरा के इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को दशहरा के आकर्षक वॉलपेपर के जरिए शुभकामना संदेश भेजें।
भीतर के रावण को, जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
इस दशहरे मनुष्य बस एक नेक काम करें,
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
रावण का सर्वनाश हो,
हर हृदय में श्री राम का वास हो।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला,
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं