{"_id":"69483611f14cd2f2500fdd0b","slug":"licensed-rifle-of-a-government-teacher-seized-fsl-investigation-to-be-conducted-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164138-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सरकारी अध्यापक की लाइसेंसी रायफल जब्त, होगी एफएसएल जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सरकारी अध्यापक की लाइसेंसी रायफल जब्त, होगी एफएसएल जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदराबाद। थाना व कस्बा नीमगांव में शनिवार को सरकारी अध्यापक की रायफल से की गई फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर असलहा जब्त कर लिया गया है। एफएसएल जांच के लिए भेजी जाएगी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
नीमगांव निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा राधेश्याम की नीमगांव में ही परचून की दुकान है। शनिवार को नीमगांव निवासी दुर्गेश कुमार अपने हाथ में रायफल लेकर आया और चाचा से कहा सुनी कर एक हवाई फायर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर लाइसेंसी रायफल जब्त कर ली गई है। पुलिस रायफल की एफएसएल जांच के लिए रिपोर्ट भेज रही है। इससे पता चलेगा कि इस इसी रायफल से फायर हुआ कि नहीं। शनिवार को घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार देर शाम सीओ मितौली यदुवेंद्र यादव ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
वर्जन
अध्यापक की रायफल जब्त कर ली गई है। एफएसएल जांच के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। आरोपी अध्यापक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रवीर गौतम, थानाध्यक्ष नीमगांव
Trending Videos
नीमगांव निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा राधेश्याम की नीमगांव में ही परचून की दुकान है। शनिवार को नीमगांव निवासी दुर्गेश कुमार अपने हाथ में रायफल लेकर आया और चाचा से कहा सुनी कर एक हवाई फायर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर लाइसेंसी रायफल जब्त कर ली गई है। पुलिस रायफल की एफएसएल जांच के लिए रिपोर्ट भेज रही है। इससे पता चलेगा कि इस इसी रायफल से फायर हुआ कि नहीं। शनिवार को घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार देर शाम सीओ मितौली यदुवेंद्र यादव ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
अध्यापक की रायफल जब्त कर ली गई है। एफएसएल जांच के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। आरोपी अध्यापक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रवीर गौतम, थानाध्यक्ष नीमगांव
