सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   As the winter progresses, thieves are on patrol, and police are hiding in police stations

Lakhimpur Kheri News: सर्दी बढ़ते ही गश्त पर चोर, थानों में दुबकी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Sun, 21 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
As the winter progresses, thieves are on patrol, and police are hiding in police stations
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। सर्दी बढ़ने के बाद जिले में चोरों ने गश्त शुरू कर दी है। इसके विपरीत पुलिसकर्मी थानों में दुबके नजर आ रहे हैं। बीते 10 दिन के अंदर 15 अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर किसी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।
Trending Videos

सर्दी में शायद ही कोई ऐसा दिन बीत रहा हो, जिस दिन जिले में कहीं चोरी की घटनाएं न हों। इससे लोगों के भीतर भी दहशत व्याप्त है। जिले के खमरिया, मितौली, पलिया, गोला सहित मैगलगंज, बेहजम आदि इलाके चोरों के निशाने पर ज्यादा हैं लेकिन बढ़ती वारदात के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

----
केस एक : संपूर्णानगर के महंगापुर की टीचर्स काॅलोनी में 12 दिसंबर को शिक्षिका हरविंदर कौर के घर से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की। चोर कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर तीन सोने की चेन, दस अंगूठी, बाली, तीन सेट झुमके, 3 जोड़ी टॉप्स, 1 जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, दो घड़ी के अलावा 25 से 30 हजार की नकदी उड़ा ले गए। सारा सामान लगभग 10 से 15 लाख का बताया गया था।
केस दो : पलियाकलां की गोकुलधाम काॅलोनी निवासी जयराम के घर का 14 दिसंबर को ताला तोड़कर चोर 10 हजार रुपये की नकदी, सोने के कान के कुंडल, नाक का फूल, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, कमर बिछुआ, बिछिया आदि पार कर ले गए। इससे पूर्व 11 दिसंबर की रात राजकिशोर निवासी अजीत नगर का घर भी चोर ताला तोड़कर खंगाल ले गए थे।
केस तीन : गोला नगर के बाईपास चौराहे के निकट किराये के मकान में रह रहे रमेश कुमार वर्मा के घर 16 दिसंबर को दिन में चोरी हुई थी। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि वादी ने मकान मालिक पर ही आरोप लगाया था।
केस चार : खमरिया थाना क्षेत्र के लखपेड़ा और फत्तेपुर गांव के आठ घरों में 17 दिंसबर को एक ही रात में चोरियां की गईं। चोर छह घरों और दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गए। चोर लखपेड़ा गांव निवासी अनुज राजपूत के घर से करीब 1.60 लाख रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात ले गए। इसी गांव रामपाल के घर से एक मंगलसूत्र उठा ले गए। फत्तेपुर गांव निवासी श्यामू शुक्ला का खोखा काटकर उसमें रखा सामान और कुछ नकदी चोरी कर ली गई। मुनुवा बाजपेई का खोखा भी काटा गया, जहां से चोर सामान व नकदी ले गए।
केस पांच : मितौली क्षेत्र में पहली घटना 18 दिसंबर की रात हुई। चोरों ने बबौना गांव के रहने वाले आलोक पांडेय के घर को निशाना बनाया। चोर पीड़ित के घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 10 हजार की नकदी उठा ले गए। उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। दूसरी घटना 19 दिसंबर को हुई। गांव पकरिया निवासी शिवनंदन व अरुण कुमार के घर में घुसकर चोर जेवरात, कपड़े व नकदी चोरी कर ले गए।
केस छह : मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ढखौरा गांव में 18 दिसंबर को गुलवीर के घर में चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर नकदी, जेवरात व एक स्मार्टफोन ले गए। एक दिन पहले ही मैगलगंज कोतवाली के गुरुद्वारा मार्ग स्थित मोहल्ला आजाद नगर में एक ही रात में चार घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। अलग-अलग मकानों से कीमती सामान चोरी कर ले गए।
-----------------
सर्दियों में बढ़ रही घटनाओं को लेकर थानेदारों को गश्त करने के निर्देश जारी दिए गए हैं। इतना ही नहीं देर रात आने-जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें लगी हुई हैं।
संकल्प शर्मा, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article