गोला गोकर्णनाथ। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर अलीगंज मार्ग पर सेंट्रल वेयर हाउस के पास पुनर्भू ग्रंट मोड़ पर लगीं चिकन-मटन की अवैध 10 दुकानों को हटवाया।
रविवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र शर्मा की अगुआई में अभियान चलाया गया। इन दुकानों पर खुले में मुर्गा व बकरा काटकर मांस बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत लोगों ने अधिकारियों से की थी। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई।
डीओ बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि वेयरहाउस के पास चिकन मटन की अवैध दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया है। दोबारा दुकान लगती हैं तो दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी। किसी दुकानदार के पास न तो पंजीकरण मिला और न ही अनुमति थी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर विपिन कुमार सिंह, डॉ. विश्राम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहात रमेश कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर पालिका परिषद संदीप वर्मा, कोतवाली एसएसआई देवेंद्र सिंह शामिल रहे।