{"_id":"6948389934542d10050486b2","slug":"two-accused-arrested-for-cheating-by-showing-fake-gold-bricks-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164099-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
नेपाली युगल से ठगी के आरोपी। संवाद
विज्ञापन
निघासन। नकली सोने की ईंट दिखाकर नेपाल निवासी युगल से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी समेत नकली सोने की ईंट और बाइक बरामद की गई है।
नेपाल के जिला कंचनपुर स्थित वेदकोट नगर पालिका के वार्ड नंबर एक निवासी यज्ञराज ऐर ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई। कॉलर ने पुराने मकान की खोदाई में सोने की ईंट मिलने की बात कहकर आधी ईंट बेचने का प्रस्ताव उन्हें दिया। 20 लाख नेपाली रुपये की मांग की। आरोपी ने अपना नाम जैनुद्दीन निवासी सिंगहा बताते हुए खैरहनी गांव के पास बालाजी मंदिर में मिलने के लिए बुलाया।
19 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपनी होने वाली पत्नी संगीता धामी के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जैनुद्दीन अपने साथी रिजवान निवासी पठाननपुरवा थाना पढ़ुआ के साथ मिला। आरोप है कि दोनों ने नकली सोने की ईंट दिखाकर उसे असली बताया। रुपये कम करने की बात पर आरोपी रिजवान ने धमकी देकर दबाव बनाया।
पीड़ित ने अपने पास मौजूद 1,25,000 नेपाली रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद वे धमकाते हुए मौके से भाग गए। पलिया में जांच कराने पर ईंट पीतल की निकली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने निघासन कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल महेशचंद्र ने बताया कि पीड़ित की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अभियुक्त जैनुद्दीन के पास से 88 हजार और रिजवान के पास से 37 हजार नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं। एक बाइक तथा 322 ग्राम वजन की पीली धातु की नकली सोने की ईंट का टुकड़ा भी जब्त किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
नेपाल के जिला कंचनपुर स्थित वेदकोट नगर पालिका के वार्ड नंबर एक निवासी यज्ञराज ऐर ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई। कॉलर ने पुराने मकान की खोदाई में सोने की ईंट मिलने की बात कहकर आधी ईंट बेचने का प्रस्ताव उन्हें दिया। 20 लाख नेपाली रुपये की मांग की। आरोपी ने अपना नाम जैनुद्दीन निवासी सिंगहा बताते हुए खैरहनी गांव के पास बालाजी मंदिर में मिलने के लिए बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
19 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपनी होने वाली पत्नी संगीता धामी के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जैनुद्दीन अपने साथी रिजवान निवासी पठाननपुरवा थाना पढ़ुआ के साथ मिला। आरोप है कि दोनों ने नकली सोने की ईंट दिखाकर उसे असली बताया। रुपये कम करने की बात पर आरोपी रिजवान ने धमकी देकर दबाव बनाया।
पीड़ित ने अपने पास मौजूद 1,25,000 नेपाली रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद वे धमकाते हुए मौके से भाग गए। पलिया में जांच कराने पर ईंट पीतल की निकली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने निघासन कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल महेशचंद्र ने बताया कि पीड़ित की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अभियुक्त जैनुद्दीन के पास से 88 हजार और रिजवान के पास से 37 हजार नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं। एक बाइक तथा 322 ग्राम वजन की पीली धातु की नकली सोने की ईंट का टुकड़ा भी जब्त किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
