{"_id":"694836085032e2a45401692a","slug":"he-is-blackmailing-by-threatening-to-defame-him-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133939-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बदनाम करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बदनाम करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। तीन पर अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया। कहा कि वह बदनामी के डर से आरोपियों की डिमांड पूरी करती रही। उससे एक लाख रुपये ठग लिए और शारीरिक संबध भी बनाए।
शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि जलाला भटपुरा गांव के रामनारायण ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी। उसकी बातों में वह आ गई और उसके बुलने पर कुरारा चली गई। यहां पर उसके साथ उक्त व्यक्ति ने जबरन गलत कार्य किया और वीडियो फोटो बना लिया। इसी पर वह बीते कुछ महिनों से ब्लैकमेल कर रहा है। लोकलाज के भय से वह अब तक एक लाख रुपये दे चुकी है। अब फिर पांच हजार की मांग की और न दे पाने पर पीट दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है।
Trending Videos
शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि जलाला भटपुरा गांव के रामनारायण ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी। उसकी बातों में वह आ गई और उसके बुलने पर कुरारा चली गई। यहां पर उसके साथ उक्त व्यक्ति ने जबरन गलत कार्य किया और वीडियो फोटो बना लिया। इसी पर वह बीते कुछ महिनों से ब्लैकमेल कर रहा है। लोकलाज के भय से वह अब तक एक लाख रुपये दे चुकी है। अब फिर पांच हजार की मांग की और न दे पाने पर पीट दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
