{"_id":"69483b7b4ada8d930303849c","slug":"fog-slowed-things-down-the-weekly-train-arrived-14-hours-late-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133918-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: कोहरे ने थामी रफ्तार, साप्ताहिक ट्रेन 14 घंटे देर से आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: कोहरे ने थामी रफ्तार, साप्ताहिक ट्रेन 14 घंटे देर से आई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। कोहरे के चलते यात्री ट्रेन लगातार देरी से चल रही है। यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ा है। चित्रकूट एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से आई। वहीं साप्ताहिक सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन करीब 14 घंटे देर से आई। इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मौसम का तापमान लगातार गिरने के साथ कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोहरे के चलते कस्बे से गुजरने वाली ट्रेन देरी से चल रही है। सुबह 4:36 बजे आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 6:34 बजे पर पहुंची। वहीं खजुराहो से कानपुर जाने वाली मेमू सुबह 8:10 बजे की आने के समय से करीब 36 मिनट की देरी से आई।
कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन समय से करीब 26 मिनट देरी आई। दोपहर में 12:55 बजे आने वाली इंटरसिटी ट्रेन 1:21 बजे पर आई। जबकि लोकमान्य टर्मिनल से सूबेदारगंज जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का समय रात्रि में 12:34 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 14 घंटे की देरी से चलकर रविवार को दोपहर बाद 2:34 बजे पर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को भीषण ठंड में प्लेटफार्म में इंतजार करना पड़ा। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।स्टेशन प्रबंधक अमानउद्दीन ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ देरी से ट्रेनें चल रही हैं।
यात्रियों ने बताई परेशानी
पचखुरा खुर्द के राम सिंह ने बताया कि वह प्रयागराज इलाज कराने जा रहे हैं लेकिन ट्रेन लेट है, इस लिए ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़ कर गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं।
पटना की रहने वाली पूनम ने बताया कि वह बागेश्वर धाम जा रही हैं लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गई थीं। अब इंटरसिटी से आगे की यात्रा करेंगी। ट्रेन का दो घंटे से इंतजार कर रही हूं।
कानपुर के शास्त्री नगर निवासी मिथलेश गुप्ता फुटओवर ब्रिज से उतरते हुए बताया कि उनके पैरों में दिक्कत है। एक तो ट्रेन लेट रही, दूसरी सांस नहीं समा रही है। उतरने के लिए रैंप वाली सीढ़ी होनी चाहिए।
Trending Videos
मौसम का तापमान लगातार गिरने के साथ कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोहरे के चलते कस्बे से गुजरने वाली ट्रेन देरी से चल रही है। सुबह 4:36 बजे आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 6:34 बजे पर पहुंची। वहीं खजुराहो से कानपुर जाने वाली मेमू सुबह 8:10 बजे की आने के समय से करीब 36 मिनट की देरी से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन समय से करीब 26 मिनट देरी आई। दोपहर में 12:55 बजे आने वाली इंटरसिटी ट्रेन 1:21 बजे पर आई। जबकि लोकमान्य टर्मिनल से सूबेदारगंज जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का समय रात्रि में 12:34 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 14 घंटे की देरी से चलकर रविवार को दोपहर बाद 2:34 बजे पर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को भीषण ठंड में प्लेटफार्म में इंतजार करना पड़ा। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।स्टेशन प्रबंधक अमानउद्दीन ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ देरी से ट्रेनें चल रही हैं।
यात्रियों ने बताई परेशानी
पचखुरा खुर्द के राम सिंह ने बताया कि वह प्रयागराज इलाज कराने जा रहे हैं लेकिन ट्रेन लेट है, इस लिए ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़ कर गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं।
पटना की रहने वाली पूनम ने बताया कि वह बागेश्वर धाम जा रही हैं लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गई थीं। अब इंटरसिटी से आगे की यात्रा करेंगी। ट्रेन का दो घंटे से इंतजार कर रही हूं।
कानपुर के शास्त्री नगर निवासी मिथलेश गुप्ता फुटओवर ब्रिज से उतरते हुए बताया कि उनके पैरों में दिक्कत है। एक तो ट्रेन लेट रही, दूसरी सांस नहीं समा रही है। उतरने के लिए रैंप वाली सीढ़ी होनी चाहिए।
