{"_id":"69483a2cd7f28a1af20cff0b","slug":"teachers-hit-fours-and-sixes-sumerpur-won-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133917-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: शिक्षकों के बल्ले से निकले चौके, छक्के, सुमेरपुर जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: शिक्षकों के बल्ले से निकले चौके, छक्के, सुमेरपुर जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
फोटो21एचएएमपी 16- शॉट खेलता बल्लेबाज। स्रोतः आयोजक
- फोटो : टूंडला के रसूलाबाद में मंदिर से घंटे चोरी होने पर जांच करती पुलिस संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर/मौदहा। फिटगवा टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग में रविवार को सुमेरपुर टीम ने मौदहा को आठ रन से हराकर जीत दर्ज की। शिक्षकों ने खेल के मैदान में चारों और चौके-छक्के लगाए। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। असीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रहमानियां स्पोर्ट्स ग्राउंड मौदहा में खेले गए मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि याकूब ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर कराया। मौदहा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी सुमेरपुर टीम की ओपनर जोड़ी ने तेज शुरुआत की। प्रशांत और अंकराज ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। यह साझेदारी 3.2 ओवर में जीतू ने पहले ही स्पेल में अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर प्रशांत को 12 गेंदों में 22 रन के निजी स्कोर पर जयनारायण के हाथों कैच कराय।
अंकराज का साथ देने के लिए आए आशीष ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। सूरज ने अंकराज को 22 गेंद 28 रन पर जीतू के हाथों कैच कराया। आशीष ने 14 रन बनाए, इसी तरह अशीम ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली। राघवेन्द्र ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए। सुमेरपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाकर मौदहा को जीत के लिए 195 का लक्ष्य दिया। मौदहा टीम ने मजबूत शुरुआत की। नितिन और सुनील ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। नितिन ने 32, सुनील ने 29 रन की पारी खेली। सूरज पाल ने 18 और रवि ने 42 रन बनाए। पूरी टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अशीम ने तीन रविरंजन ने दो, आशीष ने दो विकेट लिए। असीम ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। फिटगवा महासचिव उमेश कुमार, अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह गौर, संरक्षक बाबूराम चक्रवर्ती समेत अन्य की मौजूदगी रही।
Trending Videos
रहमानियां स्पोर्ट्स ग्राउंड मौदहा में खेले गए मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि याकूब ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर कराया। मौदहा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी सुमेरपुर टीम की ओपनर जोड़ी ने तेज शुरुआत की। प्रशांत और अंकराज ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। यह साझेदारी 3.2 ओवर में जीतू ने पहले ही स्पेल में अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर प्रशांत को 12 गेंदों में 22 रन के निजी स्कोर पर जयनारायण के हाथों कैच कराय।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकराज का साथ देने के लिए आए आशीष ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। सूरज ने अंकराज को 22 गेंद 28 रन पर जीतू के हाथों कैच कराया। आशीष ने 14 रन बनाए, इसी तरह अशीम ने 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली। राघवेन्द्र ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए। सुमेरपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाकर मौदहा को जीत के लिए 195 का लक्ष्य दिया। मौदहा टीम ने मजबूत शुरुआत की। नितिन और सुनील ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। नितिन ने 32, सुनील ने 29 रन की पारी खेली। सूरज पाल ने 18 और रवि ने 42 रन बनाए। पूरी टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अशीम ने तीन रविरंजन ने दो, आशीष ने दो विकेट लिए। असीम ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। फिटगवा महासचिव उमेश कुमार, अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह गौर, संरक्षक बाबूराम चक्रवर्ती समेत अन्य की मौजूदगी रही।
