{"_id":"6947f07f62a54394820bdcf1","slug":"polio-doses-were-administered-to-25732-children-across-the-district-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150658-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जिले भर में 25,732 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जिले भर में 25,732 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल में बच्चे को पोलियो बूंद पिलाते उपायुक्त। स्रोत: डीपीआरओ
विज्ञापन
लक्ष्य के मुकाबले 95 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई दवाई
छूटे बच्चों को 22–23 दिसंबर को दी जाएगी दवा
झंडूता ब्लॉक में सबसे ज्यादा 7,655 बच्चों ने पी जिंदगी की 2 बूंद
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। अभियान के दौरान जिले में कुल 27,037 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 25,732 बच्चों को दवा पिलाई गई। इस प्रकार जिले में लगभग 95 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई।
पल्स पोलियो अभियान की औपचारिक शुरुआत उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिले भर में 275 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। इसके लिए 544 टीमें गठित की गई थीं तथा 64 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। इसके अलावा यात्रा कर रहे बच्चों को कवर करने के उद्देश्य से 8 ट्रांजिट साइटें भी स्थापित की गई थीं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 21 दिसंबर को किसी कारणवश पोलियो की खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित तिथियों में पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं, ताकि उन्हें आजीवन पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। सीएमओ डॉ. शशिदत्त शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1,477 ओपीवी वायल का उपयोग किया गया। ब्लॉकवार आंकड़ों पर नजर डालें तो झंडूता ब्लॉक में 7,655, घुमारवीं में 7,206, मारकंड में 6,322, श्री नयना देवी जी क्षेत्र में 3,718, शहरी बिलासपुर क्षेत्र में 831 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
Trending Videos
छूटे बच्चों को 22–23 दिसंबर को दी जाएगी दवा
झंडूता ब्लॉक में सबसे ज्यादा 7,655 बच्चों ने पी जिंदगी की 2 बूंद
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। अभियान के दौरान जिले में कुल 27,037 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 25,732 बच्चों को दवा पिलाई गई। इस प्रकार जिले में लगभग 95 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई।
पल्स पोलियो अभियान की औपचारिक शुरुआत उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिले भर में 275 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। इसके लिए 544 टीमें गठित की गई थीं तथा 64 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। इसके अलावा यात्रा कर रहे बच्चों को कवर करने के उद्देश्य से 8 ट्रांजिट साइटें भी स्थापित की गई थीं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 21 दिसंबर को किसी कारणवश पोलियो की खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित तिथियों में पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं, ताकि उन्हें आजीवन पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। सीएमओ डॉ. शशिदत्त शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1,477 ओपीवी वायल का उपयोग किया गया। ब्लॉकवार आंकड़ों पर नजर डालें तो झंडूता ब्लॉक में 7,655, घुमारवीं में 7,206, मारकंड में 6,322, श्री नयना देवी जी क्षेत्र में 3,718, शहरी बिलासपुर क्षेत्र में 831 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

जिला अस्पताल में बच्चे को पोलियो बूंद पिलाते उपायुक्त। स्रोत: डीपीआरओ

जिला अस्पताल में बच्चे को पोलियो बूंद पिलाते उपायुक्त। स्रोत: डीपीआरओ