दुनिया में दोस्ती से बढ़कर दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता है। एक बार आपके खून के रिश्ते तो आपके साथ छोड़ सकते हैं लेकिन दोस्त शायद ही कभी आपका साथ छोड़े। एक बार अगर आपने किसी के साथ दोस्ती कर ली तो फिर उसको निभाना दोनो लोगों की जिम्मेदारी होती है। अगर आप भी अपने दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो अपने दोस्त की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में जरूर जानें। ऐसा करने से आपकी दोस्ती में कभी दरार नहीं पड़ेगी।
{"_id":"5d3c49818ebc3e6ce64e445c","slug":"friendship-day-tips-to-maintain-perfect-relationship-with-your-close-friends","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेस्ट फ्रेंड बनना है तो इन आदतों को अपनी दोस्ती में जरूर करें शामिल","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
बेस्ट फ्रेंड बनना है तो इन आदतों को अपनी दोस्ती में जरूर करें शामिल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोना नारंग
Updated Fri, 27 Nov 2020 11:24 AM IST
विज्ञापन
Friendship Day
Trending Videos
friendship day gifts
जीवन में हमें बहुत से लोग मिलते हैं लेकिन सब दोस्त बन जाएं ऐसा जरूरी तो नहीं। दिनभर में न जाने कितनी जगह जैसे ऑफिस, जिम, लाइब्रेरी जाते हैं लेकिन दोस्त वहीं बनतें हैं जो स्पष्ट होते हैं और दिल को अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप किसी के साथ अपनी दोस्ती को कभी नहीं तोड़ना चाहते हैं तो उसकी पसंद नापसंद का ख्याल रखें। ऐसे में जानिए कि किस तरह से आप अपने दोस्त को करीब ला सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रैंडशिप डे 2018
- फोटो : अमर उजाला
नजरिए में बदलाव
किसी के साथ दोस्ती को निभाना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपने नजरिए में बदलाव करें। दोस्ती की इमारत हमारी सोच की नींव पर खड़ी होती है। जब हम दूसरों को देखने के नजरिए में बदलाव लाते हैं तो दोस्तों को आकर्षित करने वाली चुंबक का रूप ले लेते हैं। जैसे ही हम दूसरों की अच्छी बातों पर ध्यान देने लगते हैं, हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगती हैं।
किसी के साथ दोस्ती को निभाना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपने नजरिए में बदलाव करें। दोस्ती की इमारत हमारी सोच की नींव पर खड़ी होती है। जब हम दूसरों को देखने के नजरिए में बदलाव लाते हैं तो दोस्तों को आकर्षित करने वाली चुंबक का रूप ले लेते हैं। जैसे ही हम दूसरों की अच्छी बातों पर ध्यान देने लगते हैं, हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगती हैं।
friendship day
- फोटो : अमर उजाला
रिश्ते में रखें पारदर्शिता
ऑफिस या जिम जैसी जगहों पर जहां युवक और युवतियां दोनों काम करते हैं, वहां अपने आचरण को लेकर सतर्कता बरतें। ऐसी किसी बात को न करें जिससे आपके दोस्त को बुरी लगे। ये बातें आपके साथ ही आपके दोस्त के लिए भी फायदेमंद रहेंगी।
विज्ञापन
gvdv
- फोटो : getty images
स्पष्टवादिता
अगर आपको लगता है कि आपका दोस्त आपको पसंद करने लगा है तो तुरंत ही इस बारे में स्पष्ट बात करें। कोई ऐसी बात या व्यवहार न करें जिससे उसे कोई गलतफहमी हो।