{"_id":"6968c0b2677af2a8f7094645","slug":"man-died-and-another-was-injured-when-tractor-trolley-overturned-on-road-in-budaun-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत... एक अन्य घायल, गाय को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत... एक अन्य घायल, गाय को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में सड़क पर अचानक गाय आने से हादसा हो गया। गाय को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल हुआ है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क हादसा हो गया। गांव न्यौली के पास भूसा लेने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 24 वर्षीय युवक कासिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मेसर अली घायल हो गया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक उझानी निवासी कासिम अपने मोहल्ले के मेसर अली, वैसर, समुद्दीन और जग्गा के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव न्यौली भूसा लेने जा रहा था। रास्ते में अचानक सामने आ गई गाय को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने कासिम को मृत घोषित कर दिया, जबकि मेसर अली का इलाज जारी है। अन्य लोग सुरक्षित बताए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कासिम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
