{"_id":"6968bdbdc1413b5ed005a5fd","slug":"body-of-boyfriend-found-hanging-from-noose-in-front-of-his-girlfriend-house-in-budaun-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: प्रेमिका के घर के सामने फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: प्रेमिका के घर के सामने फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने गांव की ही युवती के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि युवती और युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण युवक की हत्या की गई है।
पुरुषोत्तम का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम का शव बृहस्पतिवार को प्रेमिका के घर के सामने पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार पुरुषोत्तम का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर लड़की के भाइयों ने युवक की हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सूचना पाकर दातागंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।
दातागंज के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
