Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
cattle market in Muktsar horse worth two crore rupees was brought for sale.
{"_id":"6968c058813c66a971069bdf","slug":"video-cattle-market-in-muktsar-horse-worth-two-crore-rupees-was-brought-for-sale-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"मुक्तसर में लगी पशु मंडी, बिक्री के लिए आया दो करोड़ का घोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुक्तसर में लगी पशु मंडी, बिक्री के लिए आया दो करोड़ का घोड़ा
दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चालीस मुक्तों की शहादत को समर्पित मेला माघी मौके लंबी ढाब में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पशु मंडी में जहां करोड़ों रुपये कीमत के दिलकश घोड़े आए हुए हैं। वहीं डाग, बिल्ली, चकौर समेत अन्य जानवर भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। 18 जनवरी तक चलने वाली इस पशु मंडी में यूपी, गुजरात, हरियाणा, तामिलनाडु, राजस्थान एवं मुंबई समेत अन्य राज्यों से पशु पालक पहुंचते हैं। इनमें से अनेकों पशु पालक जहां अपने घोड़ों व अन्य पशुओं को सिर्फ प्रदर्शित करने के लिए लेकर पहुंचते हैं। वहीं कई पशु पालक अपने करोड़ों रुपये कीमत के घोड़ों की बिक्री को लाते हैं। मेले में अधिकतर मारवाड़ी व नुकरा नस्ल के घोड़े आए हुए हैं। बताते हैं कि मेले में कुल मिलाकर लगभग सौ करोड़ रुपये के घोड़े आए हुए हैं।
पशु मंडी में राजस्थान के गांव रेवतरा (जालौर) से आए नारायण सिंह ने बताया कि उसके घोड़े शिवराज की कीमत दो करोड़ है। वे इसे बेचने के लिए मुक्तसर मंडी में लाए हैं। मारवाड़ी नस्ल के उसके इस घोड़े का रंग काला, कद 68 इंच तथा उम्र पांच वर्ष है। उनका यह घोड़ा राजस्थान में 2021 में हुई प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेता रहा था। यहां मंडी में भी उनके घोड़ों को देखकर हर कोई तस्वीरें खिंचवाने को लालायित हो रहा है । हालांकि अभी तक अनेकों लोग उसके घोड़े को देख खिंचे चले आ रहे हैं, मगर किसी खरीददार के साथ सौदा तय नहीं हुआ है। ये घास, भूसा जौ, चना, और बाजरा आदि खाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।