सब्सक्राइब करें

Friendship Tips: दोस्तों ने लिया है उधार तो इन तरीकों से वापस लें अपने पैसे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 28 May 2022 04:59 PM IST
विज्ञापन
Friendship Tips To Get Money Back From Friend Who Borrowed Money And Won't Return it
दोस्त से उधार के पैसे वापस मांगने के टिप्स - फोटो : istock

Friendship Tips: दोस्ती का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है लेकिन जब उसी दोस्ती में पैसे का लेनदेन आ जाए तो रिश्ता मुश्किल में भी पड़ जाता है। अक्सर किसी दिक्कत या परेशानी में लोग अपने दोस्तों की ओर रुख करते हैं। वह अपनी दिक्कत दोस्त से शेयर करते हैं और उनकी मदद लेते हैं। दोस्ती में एक दूसरे की परेशानी समझना, उनकी मदद करना आम बात है लेकिन जब बात पैसों की हो तो मांगने वाले दोस्त और देने वाले दोस्त दोनों की सतर्क रहना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई दोस्त अपनी मजबूरी बताकर आपसे पैसे उधार मांगता है और वापस करने का विश्वास दिलाता है, लेकिन जब पैसे लौटाने का वक्त आता है तो दोस्त इस बात को भूल ही जाता है। आप भी दोस्त को बुरा न लगे, इसलिए उससे पैसों की वापसी की बात नहीं करते। बहुत समय हो जाने पर अगर आप दोस्त से पैसे लौटाने को कहते हैं, तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर और समय मांगता है लेकिन आपके पैसे नहीं लौटाता। अगर आपको भी कोई ऐसा दोस्त है, जिसने आपसे उधार लिया है लेकिन वापस नहीं लौटा रहा तो बड़ी सावधानी के साथ कुछ तरीकों को अपनाकर अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Trending Videos
Friendship Tips To Get Money Back From Friend Who Borrowed Money And Won't Return it
दोस्त से उधार के पैसे वापस मांगने के टिप्स - फोटो : istock
आपकी जरूरत बताएं

जिस दोस्त से पैसे उधार लिए हैं उसे बताएं कि आपको पैसों की इस समय बहुत जरूरत है। किसी भी तरह से वह आपको पैसे वापस लौटा दें ताकि आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकें। उनको अपनी परेशानियों से अवगत कराएं। अपनी जरूरत को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य हो तो वह भी दिखाएं। हो सके तो दोस्त से पैसों की लेनदेन का बात सामने से करें, न कि फोन या मैसेज के जरिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Friendship Tips To Get Money Back From Friend Who Borrowed Money And Won't Return it
दोस्त से उधार के पैसे वापस मांगने के टिप्स - फोटो : iStock

किश्त कर दें तय

अगर आपने दोस्त को बड़ी रकम दी है और वह उस रकम को वापस करने में अपनी अक्षमता बताए तो एक किश्त तय कर दें। दोस्त के साथ बात करके एक समय तय कर दें, जिसमें हर महीने उसे एक तय कीमत वापस देनी होगी। इससे दोस्त पर पैसों का बोझ भी नहीं पड़ेगा और देर से ही सही आपके पैसे भी वापस आ जाएंगे। अगर दोस्त बहाने बना रहा हुआ तो इस विकल्प से उसे बहाने बनाने का मौका भी नहीं मिलेगा। उनसे पैसों की लेनदेन के लिए काॅन्ट्रैक्ट भी साइन करा सकते हैं। 

Friendship Tips To Get Money Back From Friend Who Borrowed Money And Won't Return it
car loan new - फोटो : i stock

पैसों के बदले लें दोस्त की कोई चीज

दोस्त पैसे देने में आनाकानी करें तो उसकी कोई चीज उसे देने को कहें, जिसे गारंटी के तौर पर आप अपने पास रखें। जैसे उनकी कार, घर के कागज या अन्य कोई कीमती सामान। इससे दोस्त अपने सामान को वापस पाने के लिए आपका पैसा लौटाने की जल्द से जल्द कोशिश करेगा। हालांकि आपको उसे यह महसूस कराना होगा कि आप उनसे उनकी कोई चीज इसलिए मांग रहे हैं तो ताकि आप भी अपने घर वालों को समझा सकें। इससे दोस्त को आपकी इस बात का कम बुरा लगेगा।

विज्ञापन
Friendship Tips To Get Money Back From Friend Who Borrowed Money And Won't Return it
दोस्त से उधार के पैसे वापस मांगने के टिप्स - फोटो : istock

परिवार या अन्य दोस्तों की लें मदद

अगर दोस्त आपकी बात न सुन रहा हो तो परिवार या अपने काॅमन दोस्तों से बात करें। जिस दोस्त ने पैसे लिए हैं, उसके परिवार से बात करें या अपने परिवार के जरिए दोस्त से पैसे मांगे ताकि वह झेप कर आपके पैसे लौटा दें। अपने अन्य दोस्तों से भी उधार लेने वाले दोस्त को समझाने के लिए कह सकते हैं। लेकिन ऐसा उसी स्थिति में करें जब आपको पैसों की बहुत जरूरत हो, ताकि आपको दोस्त को आपके इस कदम से बुरा न लगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed