How to Prepare Child for School: बच्चे का पहली बार स्कूल जाना हर माता-पिता के लिए एक बड़ा और भावुक क्षण होता है। लेकिन अधिकतर छोटे बच्चे पहली बार स्कूल जाते वक्त सहमे हुए होते हैं। छोटे बच्चों के मन में नए माहौल, अनजान लोगों और मम्मी-पापा से अलग होने का डर रहता है। यही वजह है कि कई बच्चे स्कूल के पहले दिन रोने लगते हैं या जाने से घबराते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना आंसू और डर के खुशी-खुशी स्कूल जाए तो कुछ आसान और असरदार टिप्स को आजमाकर आप उसे सहज और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। यहां पहली बार स्कूल जा रहे बच्चे को खुशी खुशी स्कूल भेजने के टिप्स दिए जा रहे हैं जो उनके माता पिता को अपनाने चाहिए।
Tips For Students: नए स्कूल के लिए बच्चे को ऐसे करें तैयार, बिना रोए खुद जाने के लिए होगा तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 12 May 2025 11:41 AM IST
सार
how to prepare child for school : अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना आंसू और डर के खुशी-खुशी स्कूल जाए तो कुछ आसान और असरदार टिप्स को आजमाकर आप उसे सहज और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। यहां पहली बार स्कूल जा रहे बच्चे को खुशी खुशी स्कूल भेजने के टिप्स दिए जा रहे हैं जो उनके माता पिता को अपनाने चाहिए।
विज्ञापन
