सब्सक्राइब करें

भागी हुई लड़कियां: 'मैं एक गरीब लड़के के लिए बाप की दौलत छोड़ भागी'

बीबीसी Published by: मोना नारंग Updated Sat, 09 Feb 2019 07:10 PM IST
विज्ञापन
i left lavish life for poor boy
depress

कहानी हरियाणा की एक लड़की की। जो अब भी समाज और परिवार की नजर में चुभ रही है, क्योंकि उन लोगों की नजरों में वो आज भी भागी हुई लड़की है। आगे की कहानी, भागी हुई लड़की शिवानी की जुबानी।



उन दिनों मैं कॉलेज में कहा करती थी कि कुछ भी कर सकती हूं, पर इन चक्करों में नहीं पड़ सकती। मेरी जैसी कई लड़कियों के लिए प्यार शुरू में चक्कर ही होता है। हरियाणा रोडवेज से कॉलेज आती-जाती थी। वहीं रवि से मुलाकात हो जाती थी। ये मुलाकातें न जाने कब प्यार में बदल गईं। प्यार जब ताजा होता है तो इस बात की फिक्र किसे होती है कि अगले मोड़ पर क्या होगा, बस नदी की तरह बहते जाना होता है।

Trending Videos
i left lavish life for poor boy
divorce - फोटो : Social Media

मेरे पापा अक्सर नौकरी के सिलसिले में विदेश रहते। अमीर-गरीब की जो कैटेगिरी समाज में बनी हुई है, उस हिसाब में हमारा परिवार अमीर था और रवि का परिवार गरीब। रवि की नौकरी तक नहीं लगी थी। इधर मेरे पापा मम्मी से कहा करते थे, ''मैं अपनी बेटी शिवानी का ब्याह ऐसा करूंगा कि पूरे गांव ने नहीं देखा होगा।''

मम्मी अक्सर टोककर कहतीं, ''इस छोरी को इतना मत बिगाड़ो। गरीब घर में ब्याह हुआ तो इसके चोचले नहीं चलेंगे।'' पापा हंसते हुए कहते, ''गरीब घर में क्यों जाएगी मेरी बेटी। बेटी को खूब सारे रुपये बांध के भेजूंगा।''

विज्ञापन
विज्ञापन
i left lavish life for poor boy
Depression

सब अच्छे से चल रहा था कि मेरे चाचा को रवि और मेरे बारे में पता चल गया। मैंने हिम्मत कर पापा से कहा कि रवि भी हमारी तरह यादव है। वो शादी के लिए राजी भी हुए, लेकिन पता नहीं क्यों वो अचानक अपनी ही बेटी से किया वादा भूल गए और विदेश लौट गए। इस बीच चाचा ने मेरी मार पिटाई शुरू कर दी। चाचा मोहल्ले के सामने पीटते। डराने के लिए करंट लगाते। मम्मी को बुरा तो लगता, पर वो कुछ कहती नहीं थीं। रवि अपने परिवार के साथ बात करने मेरे घर भी आया लेकिन चाचा ने साफ कह दिया, ''छोरी को जान से मार देंगे लेकिन तुम्हारे घर ब्याह नहीं करेंगे।''

i left lavish life for poor boy
Depression

चाचा ने तो एक बार खाने में ज़हर तक मिलाकर पिला दिया था। लेकिन मेरी किस्मत में मरना नहीं था। बच गई तो पापा छुट्टी लेकर घर आए और मेरे लिए लड़का खोजकर सगाई की बात चलने लगी। मैंने कहीं से नंबर निकालकर लड़के वालों से कह दिया कि मुझे कोई और पसंद है। मेरी कही इस एक लाइन से वो रिश्ता और मेरा फोन दोनों मुझसे छूट गए।

विज्ञापन
i left lavish life for poor boy
Depression

घरवालों ने मेरे डॉक्यूमेंट्स तक जला दिए। रवि के पापा कहते, 'बेटा तू पुलिस में शिकायत कर दे बाकी हम संभाल लेंगे।' लेकिन मैं घर से निकलती तो निकलती कैसे? लेकिन एक रात रवि के दोस्त की मदद से मैं रात को घर से निकल ली। तय जगह पर रवि से मिली। कई दिन पुलिस कस्टडी में रहे। रिश्तेदारों के यहां भटके। इस बीच रवि के घरवालों को भी खूब धमकाया गया। लेकिन धीरे-धीरे मामला शांत हुआ। आर्य समाज मंदिर में हम दोनों ने शादी कर ली।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed