सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   A human chain was formed, and elderly and young voters were honored

Ayodhya News: मानव शृंखला बनाई, बुजुर्ग व युवा मतदाता किए गए सम्मानित

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
A human chain was formed, and elderly and young voters were honored
05-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल छात्
विज्ञापन
अयोध्या। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड की ओर से मानव शृंखला बनाई गई। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के साथ पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विद्यार्थियों ने मतदान और मताधिकार के महत्व पर विचार रखे।
Trending Videos

रविवार को जीआईसी में आयोजित समारोह में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता कलावती, गुड्डी वर्मा, रफीक, चौतराम व भगवान दास को शाल भेंट करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष के युवा साधना विश्वकर्मा, तान्या चौरसिया, चांदनी और अनुष्का को बैज लगाने के साथ टोपी पहना कर मतदाता पहचान पत्र सौंपा। एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, शैल कुमारी, श्रुति श्रीवास्तव, रघुनाथ मौर्य, अजय पांडेय, साधना वर्मा, शबनम और सुपरवाइजर रीना तिवारी, अशरफ अली व श्रेया जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रंगोली, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व शब्द कोष देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो। सबकी सहभागिता से इसे पारदर्शी व उल्लासपूर्ण बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

आयोग का प्रयास है कि कोई मतदाता छूटे न और प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करें। इसके लिए उन्होंने शपथ ग्रहण कराते हुए युवा मतदाताओं से 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जन्म दिवस पर ही आवेदन करने का संकल्प दिलाया।
जिले में चलाया जा रहा युवा मतदाता अभियान

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि अपने एक-एक वोट के मूल्य को समझते हुए आगामी चुनावों में मतदान अवश्य करें। जिले में युवा मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से कॉलेजों में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली युवाओं को वोटर बनाया जा रहा है। इस दौरान एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राम प्रसाद त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी महेंद्र देव, राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ व राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कुसुमलता मौजूद रहीं।

05-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल छात्

05-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल छात्

05-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल छात्

05-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल छात्

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed