सब्सक्राइब करें

रणवीर सिंह के लिए अपने हाथों से बनाती हैं दीपिका ये डिश, नाश्ता किए बगैर घर से नहीं देती निकलने

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: Sumit kumar Updated Sat, 09 Feb 2019 04:57 PM IST
विज्ञापन
Deepika Padukone prepares this dish for Ranveer singh
ranveer singh

इन दिनों बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल में से एक हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। आए दिन दोनों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से कॉम्प्लीमेंट भी करते हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर लवी-डवी कमेंट करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले रणवीर ने कहा था कि दीपिका से शादी होने के बाद वह खुद को सबसे खुशनसीब इंसान समझते हैं और अब रणवीर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं।

Trending Videos
Deepika Padukone prepares this dish for Ranveer singh
deepika, ranveer - फोटो : instagram

रणवीर ने बताया कि दीपिका उन्हें अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाती हैं। वह घर से उन्हें नाश्ता किए बिना निकलने नहीं देती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दीपिका उनके लिए एक स्पेशल रसम और चावल बनाती हैं जो उन्हें बहुत पसंद है। इसके बाद रणवीर शर्माते हुए मुस्कुराने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Deepika Padukone prepares this dish for Ranveer singh
Ranveer Singh and Deepika Padukone - फोटो : Instagram

इसके बाद रणवीर से उनके अजीब स्टाइल पर दीपिका के रिएक्शन के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब दीपिका को उनके इन अजीब स्टाइल्स की आदत पड़ चुकी है। रणवीर के मुताबिक, दीपिका को उनकी आदत जरूर पड़ चुकी है, लेकिन उनकी एक ही शिकायत है। वो कहती हैं- 'तुम हर 6 महीने में अलग आदमी बन जाते हो।'

Deepika Padukone prepares this dish for Ranveer singh
deepika, ranveer - फोटो : instagram

रणवीर सिंह ने यह भी बताया कि उनके दिन की शुरुआत भजन सुनने से होती है। वह दिन में भजन सुनने के बाद बाकी सभी तरह के गाने सुनते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपिका को उनकी तरह का ही म्यूजिक पसंद है। रणवीर ने कहा, 'कुछ हद तक। लेकिन, दोनों की च्वॉइस काफी अलग भी है। मेरे कुछ म्यूजिक कलेक्शंस ऐसे हैं, जो दीपिका नहीं सुनती हैं। वह थोड़े मेलोडियस गाने सुनना ज्यादा पसंद करती हैं। जब कि मैं उनकी पसंद का हर म्यूजिक सुन लेता हूं।'

विज्ञापन
Deepika Padukone prepares this dish for Ranveer singh
ranveer singh

बता दें कि रणवीर और दीपिका की शादी पिछले साल नवंबर में इटली में हुई थी, जिसमें बस परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसके बाद भारत वापस आकर दोनों ने कई रिसेप्शन दिए थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed