{"_id":"697643d402c495bb6904f7c7","slug":"agra-hostel-won-in-kabaddi-and-st-andrews-won-in-basketball-agra-news-c-365-1-sagr1044-106264-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: कबड्डी में आगरा छात्रावास और बास्केटबॉल में सेंट एंड्रूज विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: कबड्डी में आगरा छात्रावास और बास्केटबॉल में सेंट एंड्रूज विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हो रही जिला स्तरीय जूनियर बालक बालिका वर्ग में कबड्डी व जूनियर बालक वर्ग में बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।
रविवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम सेंट एंड्रूज के बीच हुआ। जिसमें सेंट एंड्रूज 51-27 से विजेता बना। तीसरे स्थान पर बोस्टन पब्लिक स्कूल रहा।
वहीं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आगरा छात्रावास ने 29-25 से कैंट इंटर कालेज को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में सीसीएस अकादमी ने 47-24 से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच सीसीएस अकादमी और आगरा छात्रावास के बीच हुआ। जिसमें आगरा छात्रावास 39-28 से विजेता बना।
विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस दौरान मनीष कुमार वर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह, मनीष दिवाकर, राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सोनी, प्रज्ञा सिंह, मुस्कान, कन्हैया पाठक, सोनी यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हो रही जिला स्तरीय जूनियर बालक बालिका वर्ग में कबड्डी व जूनियर बालक वर्ग में बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।
रविवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम सेंट एंड्रूज के बीच हुआ। जिसमें सेंट एंड्रूज 51-27 से विजेता बना। तीसरे स्थान पर बोस्टन पब्लिक स्कूल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आगरा छात्रावास ने 29-25 से कैंट इंटर कालेज को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में सीसीएस अकादमी ने 47-24 से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच सीसीएस अकादमी और आगरा छात्रावास के बीच हुआ। जिसमें आगरा छात्रावास 39-28 से विजेता बना।
विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस दौरान मनीष कुमार वर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह, मनीष दिवाकर, राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सोनी, प्रज्ञा सिंह, मुस्कान, कन्हैया पाठक, सोनी यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
