सब्सक्राइब करें

Wedding Tips: बेटी की शादी दूर क्यों नहीं करना चाहते हैं माता-पिता? मायका पास होने के फायदे हैं या नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 27 Jan 2026 01:02 PM IST
सार

Wedding Tips: बेटी का ब्याह कर एक दिन घर से चले जाना सामाजिक रीत है, पर बदलते समय में इस रिवाज में बदलाव आया है।

विज्ञापन
Modern Marriage Why Parents Want Daughter Marry Nearby Beti Ki Shaadi Paas Ya Door
बेटी की शादी पास करें या दूर? - फोटो : Adobe

दीपिका शर्मा



पहले के समय में यदि बेटी के लिए वर अच्छा मिल जाए तो उसे दूर देश या मीलों दूर किसी दूसरे राज्य में ब्याह देना सामान्य था और उससे मुलाकात केवल तीज-त्योहार तक ही सीमित रह जाती थी। लेकिन आज तेज रफ्तार और डिजिटल दौर में दूरियां कम हुई हैं, मगर फिर भी माता-पिता चाहते हैं कि बेटी आस-पास ही रहे, जहां मीलों नहीं, बल्कि कुछ घंटों की ही दूरी हो।

आसान पहुंच 

  • पास रहने का सबसे बड़ा फायदा है कि मिलने-जुलने में कोई बाधा नहीं होती।
  • आप जब चाहें मिल सकती हैं, बातचीत कर सकती हैं।
  • छोटी-बड़ी परेशानियों तथा गलतफहमियों को तुरंत सुलझा सकती हैं।
  • इससे रिश्ते में पारदर्शिता आती है और आपसी विश्वास मजबूत होता है।
  • वहीं नजदीक होने के कारण दोनों परिवार एक-दूसरे की भावनाओं और जरूरतों को आसानी से समझ पाते हैं, जिससे रिश्ते में सामंजस्य बढ़ता है।
Trending Videos
Modern Marriage Why Parents Want Daughter Marry Nearby Beti Ki Shaadi Paas Ya Door
समय और खर्च की बचत - फोटो : Adobe Stock

समय और खर्च की बचत
 

  • दूर रहने वाले रिश्तों में अक्सर समय और पैसे दोनों अधिक खर्च होते हैं।
  • आना-जाना, कॉल, लंबी दूरी के लिए परिवहन व्यवस्था और समय की कमी से रिश्तों को समय देना तनावपूर्ण हो जाता है।
  • पास रहने वाले रिश्तों में यही संसाधन क्वालिटी टाइम में बदले जा सकते हैं।
  • परिवार के साथ छोटे-छोटे पल साझा किए जा सकते हैं, जो रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।
  • वहीं आर्थिक और मानसिक बोझ कम होने से संतुलन आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Modern Marriage Why Parents Want Daughter Marry Nearby Beti Ki Shaadi Paas Ya Door
साझा परिवेश - फोटो : Adobe

साझा परिवेश
 

  • आस-पास ही नए रिश्ते जुड़ने से एक समान परिवेश और जीवन-शैली का लाभ मिलता है।
  • भाषा, संस्कृति, खान-पान और सामाजिक रीति-रिवाजों में मेल होने से समझ और ताल-मेल आसान हो जाती है।
  • सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में ज्यादा अंतर नहीं होता तो दोनों परिवारों को आपसी सामंजस्य बिठाने में परेशानी नहीं होती।
  • यह साझी नींव रिश्ते को लंबे समय तक स्थिर और मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।
Modern Marriage Why Parents Want Daughter Marry Nearby Beti Ki Shaadi Paas Ya Door
बच्चों का पालन-पोषण  - फोटो : Adobe

बच्चों का पालन-पोषण 

  • जब मायका और ससुराल कुछ ही मील की दूरी पर हों तो आपको बच्चों के पालन-पोषण में भावनात्मक सहारा मिल जाता है।
  • नौकरीपेशा होने पर समय की कमी रहती है। ऐसे में यदि ससुराल में बच्चों को संभालने वाला कोई न हो तो उन्हें मायके छोड़ना एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है।
  • इससे बच्चों को प्यार, देखभाल और संस्कार मिलते हैं।
  • साथ ही मां को मानसिक तनाव, अपराधबोध और अनावश्यक दबाव से राहत मिलती है, जिससे वह बेहतर संतुलन के साथ काम और परिवार संभाल पाती है और आत्मविश्वास बनाए रखती है।
विज्ञापन
Modern Marriage Why Parents Want Daughter Marry Nearby Beti Ki Shaadi Paas Ya Door
चुनौतियां और सीमाएं - फोटो : Adobe

चुनौतियां और सीमाएं

  • पास रहने के कई फायदे हैं, लेकिन कुछ जोखिम और चुनौतियां भी हैं।
  • सबसे बड़ी चुनौती व्यक्तिगत समय की कमी है।
  • जब भी थोड़ा खाली समय होता है तो वह रिश्तों को निभाने में चला जाता है।
  • इसके अलावा विकल्प सीमित होते हैं और जरूरी भी नहीं कि हमेशा पसंद का साथी मिल ही जाए।


दूरी नहीं, आपसी समझ का ख्याल

रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. रचना खन्ना सिंह बताती हैं, बेटी की शादी में दूरी या नजदीकी का निर्णय केवल भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि व्यावहारिक संतुलन के साथ लेना चाहिए। पास रहना सहूलियत देता है, लेकिन रिश्तों में सीमाएं तय करना भी उतना ही आवश्यक है। बेटी और दामाद को अपनी स्वतंत्रता और निजी स्पेस मिलना चाहिए, ताकि रिश्ते स्वस्थ रहें। माता-पिता को सहयोगी भूमिका निभानी चाहिए, न कि हस्तक्षेप करने वाली। वहीं शादी तय करते समय केवल दूरी नहीं, बल्कि आपसी समझ, मूल्यों की समानता और भावनात्मक परिपक्वता को प्राथमिकता देना सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी रिश्ते को संतुलन, विश्वास और संवाद ही लंबे समय तक मजबूत बनाए रख सकता है, इसलिए सही निर्णय लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed