सब्सक्राइब करें

Raksha Bandhan 2022: अगर रक्षाबंधन पर भाई-बहन हैं दूर, तो इस तरह से मनाएं राखी का त्यौहार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 11 Aug 2022 12:03 AM IST
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Know How to Celebrate Rakhi with Siblings Who’s Away from Home
भाई बहन रक्षाबंधन कैसे मनाएं - फोटो : istock

Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई और बहन का सबसे बड़ा पर्व होता है। इस त्यौहार में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। उनका मुंह मीठा कराती है और लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी बहन को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के पवित्र बंधन को जोड़ने वाला रेशम का एक धागा बहुत महत्व रखता है लेकिन जो भाई बहन दूर रहते हैं और रक्षाबंधन के मौके पर मिल नहीं सकते, उनके लिए रक्षाबंधन का पर्व अधूरा अधूरा लगता है। भाई को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाई है, बहन ससुराल से रक्षाबंधन के मौके पर किन्हीं कारणों से आ नहीं पाएंगी। ऐसे में रक्षाबंधन पर भाई की कलाई राखी के बिना सूनी रह सकती है। लेकिन आधुनिकता और टेक्नोलॉजी के विकास से साथ अब हमें कई ऐसी सुविधाएं मिल चुकी हैं जो दूर दराज बैठे भाई बहन को रक्षाबंधन के मौके पर एक दूसरे से दूर होने का एहसास भी नहीं होने देंगे। अगर इस बार रक्षाबंधन पर भाई बहन साथ नहीं हैं, तो इस तरह से राखी का पर्व मनाएं।

Trending Videos
Raksha Bandhan 2022 Know How to Celebrate Rakhi with Siblings Who’s Away from Home
पहले ही भेज दें राखी - फोटो : iStock

पहले ही भेज दें राखी

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सूनी न रहे, इसलिए भाई को पहले ही राखी भेज दें। भाई तक अपनी राखी पहुंचाने के लिए आप डाक सेवा की सुविधा ले सकते हैं। साथ ही कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट के माध्यम से भी आप भाई को राखी के साथ मिठाई और गिफ्ट हैंपर भेज सकते हैं। अगर अभी तक राखी ना भेजी हो तो जल्दी ही राखी को स्पीड पोस्ट कर दें ताकि समय पर भाई को आपकी राखी मिल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Know How to Celebrate Rakhi with Siblings Who’s Away from Home
सुबह जल्दी तैयार हो जाएं - फोटो : istock

दूर होने पर भाई बहन कैसे रक्षाबंधन मनाएं

सुबह जल्दी तैयार हो जाएं
 
रक्षाबंधन के दिन सुबह समय पर उठकर तैयार हो जाएं। समय पर उठेंगे तो रक्षाबंधन को सही मुहूर्त और अच्छे तरीके से भाई बहन मना सकेंगे। इसलिए जल्दी उठकर स्नान करें और रक्षाबंधन के लिए अच्छे से ड्रेस अप हों।

Raksha Bandhan 2022 Know How to Celebrate Rakhi with Siblings Who’s Away from Home
अच्छे से हों तैयार - फोटो : istock

नए कपड़े पहने

भले ही रक्षाबंधन पर भाई बहन साथ न हों लेकिन त्यौहार को उसी तरह मनाएं, जैसे हमेशा मनाते हैं। भारत में किसी भी त्यौहार पर लोग नए कपड़े पहन कर तैयार होते हैं। बहने हाथों में मेहंदी रचाकर ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर भाई के लिए पूजा करती हैं। भाई भी बहन की तरह की अच्छे साफ सुथरे कपड़े पहनकर  तैयार हो जाएं।

विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Know How to Celebrate Rakhi with Siblings Who’s Away from Home
वीडियो कॉल पर राखी बांधें - फोटो : iStock

वीडियो कॉल पर राखी बांधें

रक्षाबंधन भाई की कलाई पर राखी बांधे बिना अधूरा है। ऐसे में भाई बहन कितना भी दूर क्यों न हों, लेकिन जब भाई की कलाई पर बहन की राखी सजती है तो त्योहार अपने आप ही पूरा हो जाता है। इसलिए बहन की भेजी राखी को वीडियो कॉल के जरिए उनके सामने भाई अपने हाथ में बांध सकते हैं। इससे बहन को भी बहुत अच्छा लगता है और भाई भी राखी बांधकर रक्षाबंधन के त्यौहार को मना लेते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed