Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई और बहन का सबसे बड़ा पर्व होता है। इस त्यौहार में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। उनका मुंह मीठा कराती है और लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी बहन को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के पवित्र बंधन को जोड़ने वाला रेशम का एक धागा बहुत महत्व रखता है लेकिन जो भाई बहन दूर रहते हैं और रक्षाबंधन के मौके पर मिल नहीं सकते, उनके लिए रक्षाबंधन का पर्व अधूरा अधूरा लगता है। भाई को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाई है, बहन ससुराल से रक्षाबंधन के मौके पर किन्हीं कारणों से आ नहीं पाएंगी। ऐसे में रक्षाबंधन पर भाई की कलाई राखी के बिना सूनी रह सकती है। लेकिन आधुनिकता और टेक्नोलॉजी के विकास से साथ अब हमें कई ऐसी सुविधाएं मिल चुकी हैं जो दूर दराज बैठे भाई बहन को रक्षाबंधन के मौके पर एक दूसरे से दूर होने का एहसास भी नहीं होने देंगे। अगर इस बार रक्षाबंधन पर भाई बहन साथ नहीं हैं, तो इस तरह से राखी का पर्व मनाएं।
Raksha Bandhan 2022: अगर रक्षाबंधन पर भाई-बहन हैं दूर, तो इस तरह से मनाएं राखी का त्यौहार
पहले ही भेज दें राखी
रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सूनी न रहे, इसलिए भाई को पहले ही राखी भेज दें। भाई तक अपनी राखी पहुंचाने के लिए आप डाक सेवा की सुविधा ले सकते हैं। साथ ही कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट के माध्यम से भी आप भाई को राखी के साथ मिठाई और गिफ्ट हैंपर भेज सकते हैं। अगर अभी तक राखी ना भेजी हो तो जल्दी ही राखी को स्पीड पोस्ट कर दें ताकि समय पर भाई को आपकी राखी मिल सके।
दूर होने पर भाई बहन कैसे रक्षाबंधन मनाएं
सुबह जल्दी तैयार हो जाएं
रक्षाबंधन के दिन सुबह समय पर उठकर तैयार हो जाएं। समय पर उठेंगे तो रक्षाबंधन को सही मुहूर्त और अच्छे तरीके से भाई बहन मना सकेंगे। इसलिए जल्दी उठकर स्नान करें और रक्षाबंधन के लिए अच्छे से ड्रेस अप हों।
नए कपड़े पहने
भले ही रक्षाबंधन पर भाई बहन साथ न हों लेकिन त्यौहार को उसी तरह मनाएं, जैसे हमेशा मनाते हैं। भारत में किसी भी त्यौहार पर लोग नए कपड़े पहन कर तैयार होते हैं। बहने हाथों में मेहंदी रचाकर ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर भाई के लिए पूजा करती हैं। भाई भी बहन की तरह की अच्छे साफ सुथरे कपड़े पहनकर तैयार हो जाएं।
वीडियो कॉल पर राखी बांधें
रक्षाबंधन भाई की कलाई पर राखी बांधे बिना अधूरा है। ऐसे में भाई बहन कितना भी दूर क्यों न हों, लेकिन जब भाई की कलाई पर बहन की राखी सजती है तो त्योहार अपने आप ही पूरा हो जाता है। इसलिए बहन की भेजी राखी को वीडियो कॉल के जरिए उनके सामने भाई अपने हाथ में बांध सकते हैं। इससे बहन को भी बहुत अच्छा लगता है और भाई भी राखी बांधकर रक्षाबंधन के त्यौहार को मना लेते हैं।