भाई-बहन का रिश्ता अद्भुत और अटूट होता है। इस रिश्ते के साथ जुड़ी होती हैं बचपन की खट्टी-मीठी ढेर सारी यादें। बड़े होकर जब सब अपने अपने परिवारों और जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाते हैं तब ये यादें ही, एक-दूसरे से जुड़े रहने का जरिया बनी रहती हैं। जब भी ये मन में उमड़ती हैं तब चेहरे पर मुस्कुराहट और आँखों में नमी आ जाती है। इन यादों के गुलदस्ते में अनमोल भावनाओं को जोड़ता है रक्षाबंधन का त्यौहार। एक ऐसा उत्सव जो भाई-बहन को एक-दूसरे के प्रति और जिम्मेदार होने, उनके स्नेह को सेलिब्रेट करने और मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े होने जैसे कई भावों से बांधता है। जाहिर है कि जब त्यौहार इतना महत्वपूर्ण होता है और इससे जुडी यादें इतनी खूबसूरत तो इस त्यौहार पर लिए और दिए जाने वाले उपहार भी सबसे अलग होने चाहिए। पिछले कुछ सालों में कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स का चलन बढ़ा है। लोग अपने प्रियजनों को खास अवसर पर कस्टमाइज्ड उपहार देते हैं। रक्षाबंधन पर भी इस तरह के उपहार बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे चुनें एक कस्टमाइज्ड उपहार अपने भाई या बहन के लिए।
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन को और खास बना देंगे कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स, ये 4 तोहफे हैं बेस्ट विकल्प
पहली चीज बजट
यह सच है कि यह त्यौहार भावनाओं का है लेकिन फिर भी आपको सही बजट में अच्छा गिफ्ट चुनना होता है। थोड़ा बहुत बजट का ऊपर-नीचे होना चलता है लेकिन सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कम से कम 2-3 दुकानों या वेबसाइट्स पर देख लें कि आप जो चीज कस्टमाइज्ड करवाना चाहते हैं वो कितने में पड़ेगी। कई बार मटेरियल या मेकिंग के हिसाब से चीजों के दाम बदल जाते हैं। ऐसे में आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। खासकर अगर आप स्टूडेंट हैं तो। वहीं 2-3 जगह सर्च करने से आपको बेस्ट ऑप्शन पाने के का मौका भी मिलता है। इसलिए रक्षाबंधन के करीब 15 दिन पहले ही यह काम कर लें। क्योंकि कस्टमाइज्ड आइटम बनकर मिलने में भी समय लग सकता है। चाहे फिर आप दुकान से लें या किसी वेबसाइट से।
मग्स या अन्य सिरेमिक आइटम
ये ऐसे गिफ्ट हैं जो उपयोग में लाने वाला रोज देखेगा और आपको याद करेगा। आजकल मार्केट में ऐसे मग्स या कप्स, बोल्स, प्लेट्स आदि भी उपलब्ध हैं जो गर्म चीजें परोसने पर उस पर लगी फोटोग्राफ्स को उभार कर दिखाती हैं। इसके बिना वे एकदम प्लेन दिखती हैं। इससे गिफ्ट पाने वाले को भी एक तरह का सरप्राइज मिलता है, जब वो एक सुंदर सा पिक्चर अपने सामने साकार होते देखता है। बच्चों को विशेषकर इस तरह की गिफ्ट्स पसंद आती हैं क्योंकि वे दूध, हॉट चॉकलेट आदि पीते हुए इसका उपयोग कर सकते हैं। देने के लिहाज से यह गिफ्ट खासकर स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। एक अच्छी क्वालिटी का कस्टमाइज्ड मग आपको 200-250 रूपये में मिल सकता है। आप इस पर कोई अच्छा सा संदेश भी लिखवा सकते हैं।
ड्रेस या टीशर्ट
कोई फनी स्लोगन हो या फैमिली पिक्चर या फिर आपके भाई-बहन के इंटरेस्ट से जुड़ा कोई प्रतीक चिन्ह, जैसे उसके पसंद के किसी एनिमे, कार्टून या मूवी कैरेक्टर का फोटो, कस्टमाइज्ड कपड़ों के लिए आप उन्हें चुन सकते हैं। टीशर्ट के लिए कॉटन के अलावा भी कई मटेरियल की च्वाइस बाजार में उपलब्ध है। आप मौसम या अपने कम्फर्ट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। कोशिश करें कि इसे खुद दुकान से खरीदें क्योंकि अक्सर ऑनलाइन कपड़े की क्वालिटी नहीं समझ आती। फिर चेंज करवाने और फिर से ऑर्डर करने का टेंशन अलग होता है। लेकिन अगर ऑनलाइन ऑर्डर करना ही आपके पास एकमात्र विकल्प है तो हमेशा अच्छी रेटिंग और रिव्यू वाला पीस चुनें। ऑनलाइन उपलब्ध मटेरियल्स में से कम से कम दो पीस ऑर्डर करें। इनमें से अच्छा मटेरियल गिफ्ट कर दें और दूसरा वाला वापस करके पैसे ई वॉलेट में जमा कर लें। अगली बार आप जब भी कुछ खरीदेंगे, यह पैसे काम आ जायेंगे। ये गिफ्ट आपको 500-800 रूपये के अंदर मिल सकता है। कीमत साइज,प्रिंट और मटेरियल के हिसाब से तय होती है।
बाथरोब, बेडशीट या नैपकिंस
ये भी ऐसी चीजें हैं जो हमेशा काम ही आती हैं। घर में चाहे जितनी भी बेडशीट्स हों, नैपकिंस हों कम ही पड़ते हैं। इसी तरह एक पर्सनलाइज्ड बाथरोब भी हमेशा गिफ्ट पाने वाले के लिए काम का साबित होता है। कोशिश करें कि बाथरोब और नैपकिन का कलर ऐसा हो जो धोने पर जल्दी फेड न हो क्योंकि इन्हें जल्दी जल्दी धोना पड़ता है। जल्दी छूटने वाले कलर के साथ यह लम्बे समय तक नहीं चल पाएंगे। विशेषकर अगर आप कॉटन का बाथरोब चुन रहे हों तो कलर को लेकर सतर्क रहें। बेडशीट के मामले में भी कलर को लेकर सतर्कता रखने में बुराई नहीं लेकिन बेडसीट्स को चूँकि रोज धोने की जरूरत नहीं होती इसलिए इसके लिए तेज कलर्स लिए जा सकते हैं। अगर आपके भाई या बहन के यहाँ हाल ही में बेबी हुआ है तो आप मां-पिता और बच्चे तीनों के लिए बेडशीट, पिलो कवर और दोहर का सैट भी कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसकी कीमत 1500-3000 तक हो सकती है।