सब्सक्राइब करें

Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन को ऐसे सिखाएं एक-दूसरे का सम्मान करना, डालें ये 5 आदतें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वाति शर्मा Updated Wed, 10 Aug 2022 03:35 PM IST
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022: Teach these 5 things to the siblings make their bond stronger
सम्मान की भावना से भरा रिश्ता - फोटो : amar ujala
loader
भाई-बहन के बीच का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। इस रिश्ते में एक-दूसरे के लिए प्रेम और स्नेह के साथ सम्मान की भावना का होना भी जरूरी होता है। कई बार परिवारों में जाने-अनजाने ऐसा माहौल बन जाता है कि या तो भाई अपनी छोटी या बड़ी बहन को कमतर मानने लगता है या फिर बहन, भाई को सम्मान देने की बजाय दूसरों के सामने भी उसको बेइज्जत करने लगती है। इस स्थिति में यह खूबसूरत सा रिश्ता कड़वाहट से भरने लगता है। चाहे एक-दूसरे को सम्बोधित करने की बात हो, किसी काम में सहायता करने की या सामान्य रोजमर्रा के जीवन की, यदि भाई-बहन एक दूसरे के लिए सम्मान की भावना नहीं रखते तो वे एक-दूसरे का महत्व भी उतनी गंभीरता से नहीं समझ पाते। इसलिए जरूरी है कि भाई-बहनों में कुछ आदतें बचपन से डाली जाएं। इन आदतों को अपनाकर वे न केवल इस रिश्ते का सम्मान बढ़ाएंगे बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। जानिए ऐसी ही 5 बातों को जो आपके बच्चों के मन में उनके भाई-बहनों के लिए सम्मान की भावना का विकास करेंगी। 
Trending Videos
Raksha Bandhan 2022: Teach these 5 things to the siblings make their bond stronger
भाई बहन का रिश्ता सबसे अनमोल - फोटो : pixabay
दीदी या भैया बोलने की आदत डालें

बच्चे हमेशा बड़ों की नकल करते हैं। ऐसा कई घरों में होता है कि जो सम्बोधन घर के बड़े, बच्चों के लिए उपयोग में लाते हैं, वही उन बच्चों के छोटे भाई या बहन भी लाने लगते हैं। उदाहरण के लिये किसी घर में उस घर की बड़ी बेटी को नाम से बुलाया जाता है तो उस बेटी का छोटा भाई भी उसे नाम से बुलाने लगता है और यह उसकी आदत में आ जाता है। छुटपन में तो यह क्यूट लगता है लेकिन बड़े होने पर कई बार अखरता है। वह भी तब, जब भाई या बहन उम्र में अधिक बड़े हों। इसलिए यदि घर के छोटे बच्चे को बड़े भाई या बहन को दीदी या भैया कहना सिखाना है तो कोशिश करें कि उसके सामने घर के बाकी बड़े भी जहां तक हो सके यही सम्बोधन रखें। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022: Teach these 5 things to the siblings make their bond stronger
तुलना का बीज पैदा करता है मनमुटाव - फोटो : iStock
तुलना से बचने की आदत डालें 

घर में अगर दो बच्चे हैं तो उनमें तुलना करना घातक भी साबित हो सकती है। रंग-रूप, पढ़ाई, खेल किसी भी तरह की तुलना गलत है। हर बच्चा अलग होता है और यह बात बड़ों को समझनी चाहिए। तुलना, बचपन से ही व्यक्ति के मन में हीनभावना, कुंठा, निराशा और गुस्से जैसी भावनाओं का प्रतिशत बढ़ा सकती है। इससे भाई-बहन के बीच का रिश्ता तो बिगड़ता ही है, बड़े होने पर भी वे कई बार मन में एक-दूसरे के प्रति बैर पाले रह सकते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि दो भाई या बहन जब एक ही स्कूल में पढ़ते हैं तो टीचर्स ही उनके बीच तुलना करने लगते हैं। इससे बच्चों के मन में भी खुद के सुपीरियर होने का भाव आ जाता है और वह तुलना उन्हें अच्छी भी लगने लगती है। बच्चों को एक-दूसरे की खूबियों के बारे में बताएं और उन्हें समझाएं कि वे अपने गुणों के विकास पर ध्यान दें। उन्हें एक-दूसरे से अच्छी बातें सीखने को प्रेरित करें। कम से कम परिवार में उन्हें इस अनचाही स्थिति से उबरने का माहौल दें। चाहे घर में हो या रिश्तेदारी में, कभी भी भाई-बहनों के बीच तुलना का बैर न आने दें। 
Raksha Bandhan 2022: Teach these 5 things to the siblings make their bond stronger
भाई बहन दोनों में बांटें बराबर जिम्मेदारी - फोटो : Istock
बराबरी से बांटें काम 

लड़का है तो वह घर के काम नहीं करेगा और लड़की है तो गेहूं पिसवाने नहीं जाएगी। यह भेदभाव भाई-बहन के बीच विरोध और लैंगिक असामनता को जन्म दे सकता है। खासकर आज के माहौल में जब पढ़ाई और नौकरी के लिए बच्चे केवल शहर से ही नहीं, देश से भी बाहर जाते हैं, तब और भी जरूरी हो जाता है कि उन्हें सभी जरूरी काम सिखाये जाएँ। चाहे फिर लड़के को आटा गूँधना सीखना हो या लड़की को कार की स्टेपनी बदलना सिखाना हो। यह काम आगे उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे और उन्हें आत्मनिर्भर होने में मदद करेंगे। इसलिए अगर आप बहन में यह संस्कार डालते हैं कि थककर घर आये भाई को पानी का गिलास ऑफर करे तो यही आदत भाई में भी डालें। दोनों में हर काम बराबरी से बाँटें ताकि किसी को शिकायत न हो। 
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022: Teach these 5 things to the siblings make their bond stronger
प्रेम और सुविधाओं में न हो पक्षपात - फोटो : istock
समान प्रेम और सुविधाओं की आदत 

कई घरों में ऐसा होता है कि लड़की है, शादी करके दूसरे घर चली जाएगी, इसलिए उसे अतिरक्त सुविधाएँ और लाड़ दिया जाता है। चाहे फिर इसके लिए भाई को असुविधा ही क्यों न उठाना पड़े। वहीं कई घरों में शादी के बाद लड़की के मायके आने पर अविवाहित भाइयों को उनके रूटीन और सुविधाओं से सभी तरह के समझौते करने को कहा जाता है। यह स्थिति भाई-बहन के बीच दूरियां बढ़ा सकती है। एक-दो बार शायद बच्चे समझौता कर भी लें लेकिन बार-बार यह स्थिति बनने पर मन में कड़वाहट आने लगती है। इसलिए बचपन से ही दोनों बच्चों के बीच समान प्रेम की आदत डालें। उन्हें यह समझाएं कि आपका प्रेम दोनों के लिए बराबर है यह भी ध्यान रखें कि जो भी सुविधाएँ हों, वह दोनों के लिए समान हों। इससे वे आगे ख़ुशी ख़ुशी एक-दूसरे के लिए अपनी सुविधाओं को साझा करना और सामंजस्य बैठाना भी सीखेंगे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed