वैलेंटाइन डे की शुरुआत होते ही कपल्स के बीच गिफ्ट को लेकर सोचना शुरी कर देते हैं, जिसे लेकर कई बार वो काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि वह गिफ्ट के जरिए इस पूरे वीक को यादगार बनाना चाहते हैं। लेकिन गिफ्ट को लेकर कई सारे ऑप्शन होने पर वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि अपने पार्टनर को इस बार क्या वह खास दें। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स बताएंगे जो गिफ्ट लेने में काफी मदद करेगा तो आइए जानते हैं किस तरह के गिफ्ट्स दें।
Valentine's Day Gift: 200 रुपये में दें ये तोहफे, खुश होकर गले लगा लेगी गर्लफ्रेंड
इन दिनों लोगों में ब्लूटूथ स्पीकर्स का काफी क्रेज है। अगर आपके पार्टनर की म्यूजिक में रुचि है तो यह गिफ्ट पक्का उन्हें पसंद आएगा। बाजार में कई कंपनियों के स्पीकर्स मौजूद हैं। यह आपके बजट में आ जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कुछ साइट्स पर यह महज 200 रुपये में मिल रहे हैं।
इस बार अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए कोई महंगा गिफ्ट नहीं बल्कि दोनों की यादों से जुड़ी एक फोटो फ्रेम तैयार करके दें। जिसे वो भी एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा कर सके। फोटो फ्रेम को तैयार करते समय अपनी और उनकी फोटो के साथ एक कैप्शन भी जरूर लिखें। यह ऑनलाइन साइट पर 200 रुपये में मिल रहे हैं।
पेंडेंट सेट आप दोनों के प्यार और कनेक्शन को बताता है। इस वैलेंटाइन अपने प्यार को पेंडेंट सेट गिफ्ट कर उन्हें स्पेशल फील कराएं। ये गिफ्ट उनके काम भी आएगा और जब जब वह इसे पहनेंगी तो उन्हें आपका एहसास भी दिलाएगा। यह भी आप ऑनलाइन 200 रुपये में खरीद सकते हैं।
अरोमा कैंडल्स
अरोमा कैंडल्स सबसे रोमांटिक गिफ्ट में से एक हो सकता है। इसकी फ्रेश और सूथिंग महक कमरे को सुगंधित करने के साथ-साथ आप दोनों के रोमांटिक पलों को और खास बना देगी। ये कैंडल्स 170 रुपये में मिल रही हैं।