Netaji Subhash Chandra Bose Anmol Vichar: आज आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर कर देने वाले और सबसे पहले देश को स्वतंत्र घोषित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। उन्होंने युवाओं में इतना जोश भरा कि आजाद हिंद फौज नाम से खुद की सेना बना ली। उनके जोश, दृढ़ता, पराक्रम से अंग्रेज खौफ खाते थे। नेताजी को पकड़ने के लिए अंग्रेजों ने बहुत प्रयास किए लेकिन कभी उन्हें कैद नहीं कर पाए।
Subhash Chandra Bose Jayanti: चुनौतियों का सामना करना होगा आसान, पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार
Subhash Chandra Bose Quotes: आज पराक्रम दिवस है जो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मनाया जाता है। नेता जी के विचारों को अपनाकर युवा सफलता पाने के लिए सही मार्ग और दृढ़ निश्चयता पा सकते हैं।
-----------------------
यदि कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुकें।
जो फूलों को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।
सुभाष चंद्र बोस
-------------------------------
----------------------------
------------------------------------
सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
सुभाष चंद्र बोस
------------------------------
सुभाष चंद्र बोस
-------------------------------
----------------------------
उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।
सुभाष चंद्र बोस
----------------------------