पिछले कुछ सालों में शादी के फंक्शन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब लोग थीम वेडिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आज के युवाओं में वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर रोमांच जगा दिया है। अब अधिकतर लड़के-लड़कियां वेडिंग डेस्टिनेशन करना पसंद कर रहे हैं।
ये हैं भारत के पांच सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन, सस्ते में यहां करें मैरीज प्लान
ऋषिकेश
गंगा नदी किनारे बसे इस खूबसूरत शहर में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए ढेर सारे विकल्प हैं, क्योंकि यहां कई सारे होटल हैं जो वेडिंग डेस्टिनेशन कराते हैं। दिल्ली से करीब होने के कारण भी ऋषिकेश वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए लोगों के पसंदीदा जगहों में से एक है।
वाराणसी
अगर आप और आपके पार्टनर थोड़े से भी आध्यात्मिक हैं तो बनारस आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप शादी के परिणय सूत्र में बंध सकते हैं।
केरल
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए केरल का भी रुख कर सकते हैं। वेडिंग के लिए केरल में कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं लेकिन अलेप्पी उन सबमें से बेहतर है। यहां पर मौजूद बीच, बैकवॉटर, लगून अलेप्पी को परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। अलेप्पी के अलावा आप मुन्नार में भी वेडिंग डेस्टिनेशन कर सकते हैं। यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता भी मिलेगी।
शेखावाटी
अगर आपके पास राजस्थान में जोधपुर या उदयपुर जैसे महंगे रीगल डेस्टिनेशन के लिए बजट नहीं है, तो शेखावाटी आपके लिए परफेक्ट जगह है। जो पर्यटकों के बीच कम लोकप्रिय है, लेकिन एक शाही विवाह के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। शेखावाटी में फ्रेस्को हवेलियां हैं, जो राज्य में अधिक फेमस वेडिंग डेस्टिनेशन की तुलना में बहुत कम लागत पर आती है।