सब्सक्राइब करें

Christmas And New Year Trip: क्रिसमस और नए साल पर 5000 से 7000 रुपये में इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 17 Dec 2024 10:27 AM IST
सार

बजट में उन जगहों का चयन करें जहां क्रिसमस या नए साल पर कम भीड़ भाड़ हो लेकिन उत्साह कम न हो। साथ ही ट्रिप आपके बजट में हो।

विज्ञापन
Budget Destinations In India To Celebrate Christmas And New Year Trip 2025 Under 7000 Rs
क्रिसमस और नए साल पर कहां घूमने जाएं - फोटो : instagram

Christmas And New Year Trip 2025: दिसंबर का महीना है। ये साल का आखिरी माह है,  इसके बाद साल, महीना और तारीख सब बदल जाएगा। नए साल को लोग नई उम्मीदों, नए लक्ष्यों और परिवर्तन के साथ जोड़ते हैं। ऐसे में जाने वाले साल को यादगार साल की तरह विदा करने और नए साल के स्वागत के लिए लोग सेलिब्रेशन करते है। इस सेलिब्रेशन की शुरुआत क्रिसमस से शुरू हो जाती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है, जिसके बाद 31 दिसंबर को बीते हुए वर्ष की खुशी-खुशी विदाई और नए साल के स्वागत के लिए खास तरीके से मनाते हैं।



इस मौके पर लोग अपने परिवार, रिश्तेदार या दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, सफर पर घूमने के लिए जाते हैं। अगर आप भी क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो वक्त कम बचा है। अभी से तैयारी कर लें। बजट में उन जगहों का चयन करें जहां क्रिसमस या नए साल पर कम भीड़ भाड़ हो लेकिन उत्साह कम न हो। साथ ही ट्रिप आपके बजट में हो।

Trending Videos
Budget Destinations In India To Celebrate Christmas And New Year Trip 2025 Under 7000 Rs
सुरकंडा माता मंदिर मसूरी - फोटो : instagram

मसूरी- धनौल्टी

इस साल दिसंबर में काफी ठंड बढ़ गई है। कई हिल स्टेशनों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ बजट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन का चयन भी कर सकते हैं। क्रिसमस या नए साल पर आप उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए न तो बहुत अधिक खर्च होगा और न ही वक्त लगेगा।

देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी के लिए प्राइवेट टैक्सी या बस करें। मसूरी में माल रोड, लाल टिब्बा, कंपनी गार्डन या हैप्पी वैली में होटल या होम स्टे में पहले से कमरा बुक करा लें। इन सभी जगहों की सैर एक दिन में की जा सकती है। अगले दिन धनोल्टी, सुरकंडा माता मंदिर घूमने जा सकते हैं। मसूरी में सफर के लिए आप स्कूटी या प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Budget Destinations In India To Celebrate Christmas And New Year Trip 2025 Under 7000 Rs
नैनीताल - फोटो : instagram

नैनीताल

दिल्ली  से काठगोदाम के लिए ट्रेन मिल जाएगी, जिसका किराया 300 से 400 रुपये  के बीच है। काठगोदाम से नैनीताल के लिए 100 रुपये में बस मिल जाएगी। 1000 रुपये में होटल या होम स्टे में ठहर सकते हैं। फ्रेश होकर नैनी लेक की सैर पर जाएं। वहां बोटिंग का लुत्फ उठाना बिल्कुल न भूलें। फिर नैना देवी मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। स्नो व्यू पाइंट ऑन पीस देखने जा सकते हैं।

Budget Destinations In India To Celebrate Christmas And New Year Trip 2025 Under 7000 Rs
जैसलमेर - फोटो : instagram

जैसलमेर

जैसलमेर घूमने के लिए दो दिन का वक्त काफी है। आप हवाई मार्ग, सड़क या रेल मार्ग के जरिए जैसलमेर पहुंच सकते हैं। जैसलमेर में सैम सैंड ड्यून्स, कुलधारा गांव, जैसलमेर किला,  अमर सागर, गडीसर लेक, पटवों की हवेली और बड़ा बाग में घूमने जा सकते हैं। जैसलमेर में ऊंट की सवारी और जीप सफारी के साथ ही बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

विज्ञापन
Budget Destinations In India To Celebrate Christmas And New Year Trip 2025 Under 7000 Rs
चकराता - फोटो : istock

चकराता

चकराता उत्तराखंड के देहरादून का हिल स्टेशन है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए बस मिल जाएगी। देहरादून ट्रेन से भी जा सकते हैं। देहरादून से चकराता के लिए बस का किराया 100 रुपये है। स्कूटी से आप कनासर, टाइगर फाॅल्स, देव बन बर्ड वाचिंग, बुधेर गुफा, चिलमरी नेक, यमुना एडवेंचर पार्क,मुंडाली,किमोना वाटरफॉल, और राम ताल  बागवानी उद्यान दो से तीन दिन में घूम सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed