Christmas And New Year Trip 2025: दिसंबर का महीना है। ये साल का आखिरी माह है, इसके बाद साल, महीना और तारीख सब बदल जाएगा। नए साल को लोग नई उम्मीदों, नए लक्ष्यों और परिवर्तन के साथ जोड़ते हैं। ऐसे में जाने वाले साल को यादगार साल की तरह विदा करने और नए साल के स्वागत के लिए लोग सेलिब्रेशन करते है। इस सेलिब्रेशन की शुरुआत क्रिसमस से शुरू हो जाती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है, जिसके बाद 31 दिसंबर को बीते हुए वर्ष की खुशी-खुशी विदाई और नए साल के स्वागत के लिए खास तरीके से मनाते हैं।
Christmas And New Year Trip: क्रिसमस और नए साल पर 5000 से 7000 रुपये में इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
बजट में उन जगहों का चयन करें जहां क्रिसमस या नए साल पर कम भीड़ भाड़ हो लेकिन उत्साह कम न हो। साथ ही ट्रिप आपके बजट में हो।
मसूरी- धनौल्टी
इस साल दिसंबर में काफी ठंड बढ़ गई है। कई हिल स्टेशनों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ बजट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन का चयन भी कर सकते हैं। क्रिसमस या नए साल पर आप उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। यहां घूमने के लिए न तो बहुत अधिक खर्च होगा और न ही वक्त लगेगा।
देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी के लिए प्राइवेट टैक्सी या बस करें। मसूरी में माल रोड, लाल टिब्बा, कंपनी गार्डन या हैप्पी वैली में होटल या होम स्टे में पहले से कमरा बुक करा लें। इन सभी जगहों की सैर एक दिन में की जा सकती है। अगले दिन धनोल्टी, सुरकंडा माता मंदिर घूमने जा सकते हैं। मसूरी में सफर के लिए आप स्कूटी या प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं।
नैनीताल
दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन मिल जाएगी, जिसका किराया 300 से 400 रुपये के बीच है। काठगोदाम से नैनीताल के लिए 100 रुपये में बस मिल जाएगी। 1000 रुपये में होटल या होम स्टे में ठहर सकते हैं। फ्रेश होकर नैनी लेक की सैर पर जाएं। वहां बोटिंग का लुत्फ उठाना बिल्कुल न भूलें। फिर नैना देवी मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। स्नो व्यू पाइंट ऑन पीस देखने जा सकते हैं।
जैसलमेर
जैसलमेर घूमने के लिए दो दिन का वक्त काफी है। आप हवाई मार्ग, सड़क या रेल मार्ग के जरिए जैसलमेर पहुंच सकते हैं। जैसलमेर में सैम सैंड ड्यून्स, कुलधारा गांव, जैसलमेर किला, अमर सागर, गडीसर लेक, पटवों की हवेली और बड़ा बाग में घूमने जा सकते हैं। जैसलमेर में ऊंट की सवारी और जीप सफारी के साथ ही बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
चकराता
चकराता उत्तराखंड के देहरादून का हिल स्टेशन है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से देहरादून के लिए बस मिल जाएगी। देहरादून ट्रेन से भी जा सकते हैं। देहरादून से चकराता के लिए बस का किराया 100 रुपये है। स्कूटी से आप कनासर, टाइगर फाॅल्स, देव बन बर्ड वाचिंग, बुधेर गुफा, चिलमरी नेक, यमुना एडवेंचर पार्क,मुंडाली,किमोना वाटरफॉल, और राम ताल बागवानी उद्यान दो से तीन दिन में घूम सकते हैं।