{"_id":"5e97178b8ebc3e78dc778191","slug":"daringbadi-hill-station-orissa-village-tourist-places","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ओडिशा के इस खूबसूरत हिल स्टेशन में पहाड़ियों, झीलों, झरनों और जंगलों का देखने को मिलता है अनूठा संगम","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
ओडिशा के इस खूबसूरत हिल स्टेशन में पहाड़ियों, झीलों, झरनों और जंगलों का देखने को मिलता है अनूठा संगम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Sun, 22 Nov 2020 03:09 PM IST
विज्ञापन
file photo
- फोटो : pixa
भारत की धरती अनेक कलाओं और संस्कृतियों से सजी हुई है। भारत के ओडिशा में एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यह राज्य भारत के पूर्वी तट पर स्थित है। ओडिशा उत्तर में झारखंड, उत्तर पूर्व में पश्चिम बंगाल दक्षिण में आंध्र प्रदेश और पश्चिम में छत्तीसगढ़ तथा पूर्व में बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है। ओड़िशा की गिनती क्षेत्रफल के अनुसार भारत के नौवें और जनसंख्या के हिसाब से ग्यारहवें सबसे बड़ा राज्य के रूप में होती है। आइए, आज हम आपको यहां के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं...
Trending Videos
file photo
- फोटो : pixa
दरिंगबाड़ी
- दरिंगबाड़ी ओडिशा के कंधमाल जिले में एक खूबसूरत हिल स्टेशन जो कि 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर प्रकृति की शानदार पहाड़ियों, झीलों, झरनों और जंगलों का संगम देखने को मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
file photo
- फोटो : Twitter
सर्दियों में बर्फबारी
- दरिंगबाड़ी देवदार के घने जंगलों और बादलों से घिरी जगह है। यह ओडिशा की एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सर्दियों में बर्फबारी देखने को मिलती है।
file photo
इस जगह की खोज
- ऐसा कहा जाता है कि इस जगह को सबसे पहले डेरिंग नाम के एक ब्रिटिश अधिकारी ने देखा था। उसी अधिकारी के नाम से इस जगह का नाम डेरिंगबाड़ी पड़ा जो आज दरिगंबाड़ी के नाम से जाना जाता है।
विज्ञापन
file photo
- फोटो : pixa
चीड़ के पेड़
- दरिगंबाड़ी में चीड़ के पेड़ भी हैं, जो इस जगह की हरियाली में चार चांद लगाने का काम करते हैं । यहां हिल व्यूपॉइंट से आस पास के मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं।