सब्सक्राइब करें

Lonely planet travelling destination list 2021: विविधता, स्थिरता और संप्रदाय पर आधारित है लोनली प्लेनेट बेस्ट ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन लिस्ट 2021, कजाकिस्तान को चुना है सर्वश्रेष्ठ सुविधायुक्त गंतव्य

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Sat, 21 Nov 2020 10:39 AM IST
विज्ञापन
Lonely planet travelling destination list 2021: 2021 list is based on diversity, sustainability and community..Here are the titles.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pixa

पर्यटकों को हर साल ट्रेवल गाइड लोनली प्लेनेट की बेस्ट ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन लिस्ट का इंतजार रहता है। इस साल भी ट्रेवल गाइड लोनली प्लेनेट ने बेस्ट इको-फ्रेंडली डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है। लोनली प्लेनेट के सीईओ लुइस कैब्रेरा का कहना है कि इस वर्ष जो सूची जारी कि है उसे यह सोचकर जारी किया गया है कि कोरोना महामारी के बाद यात्रियों का मेजबान समुदायों से जुड़ना पूरी तरह से सुरक्षित और सकारात्मक हो, साथ ही इस बार उन डेस्टिनेशन्स पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जहां वास्तव में भ्रमणशील अपना योगदान दर्ज करा पाएं। लिस्ट पिछले सालों से बहुत हद तक अलग है। इस बार सर्वश्रेष्ठ शहर और देश को तवज्जो देने की बजाय विविधता, स्थिरता और संप्रदाय को अधिक महत्व दिया गया है। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए कि लोनली प्लेनेट ने किस डेस्टिनेशन को किस वजह से 2021 की ट्रेवल सूची में शामिल किया है।






 

Trending Videos
Lonely planet travelling destination list 2021: 2021 list is based on diversity, sustainability and community..Here are the titles.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pixabay
आगामी सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबल ट्रेवल डेस्टिनेशन-एंटीगुआ और बरबुडा
एंटीगुआ और बरबुडा, ऐसा कैरेबियन देश है, जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए था। इरमा तूफान ने इन दोनों ही द्वीपों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था पर कुछ कड़े कदमों को अपनाकर इस देश ने स्थिरता को बनाया रखा और आज यहां ’ग्रीन कॉरिडोर’ बन चुका है, प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यहां कई सारे इको- फ्रेंडली होटल और रिसोर्ट हैं। वॉलिंग्स नेचर रिजर्व के रुप में यहां ऐसा पहला नेशनल पार्क है, जिसका संचालन स्वयं यहां का समुदाय करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lonely planet travelling destination list 2021: 2021 list is based on diversity, sustainability and community..Here are the titles.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
श्रेष्ठ सस्टेनेबल रेल यात्रा- रॉकी माउंटेनीर
सबसे कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली और कनाडा के पथरीले पहाड़ों में घूमाने वाली रॉकी माउंटेनीर ट्रेन को लोनली प्लेनेट ने श्रेष्ठ रेल बताया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का सफर शाही होने के साथ ही आरामदायक भी होता है। इस ट्रेन का वार्षिक डोनेशन कनाडा के ट्री कनाडा नेशनल ग्रीनिंग प्रोग्राम में भी जाता है।
Lonely planet travelling destination list 2021: 2021 list is based on diversity, sustainability and community..Here are the titles.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
बेस्ट सस्टेनेबल फूड डेस्टिनेशन- ग्रीस
खेती की पारंपरिक प्रक्रिया और ऑर्गेनिक मार्केट के चलन के आधार पर ग्रीस को यह शीर्षक दिया गया है। यहां की रसोई में विशेषकर टमाटर, ताजा मछली एवं जैतून के तेल का इस्तेमाल होता है। तेल बनाने के लिए यहां जैतून की खेती होती है। यहां का समुद्री भोजन काफी किफायती माना जाता है।
विज्ञापन
Lonely planet travelling destination list 2021: 2021 list is based on diversity, sustainability and community..Here are the titles.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
सर्वश्रेष्ठ सुविधायुक्त गंतव्य- कजाकिस्तान
कजाकिस्तान टूरिज्म बोर्ड ने कजाकिस्तान के ग्रामीण घरों को होम स्टे में परिवर्तित कर दिया है। यहां के स्थायी रहवासियों को मेहमान नवाजी के गुर सिखाकर ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोल दिये हैं। ऐसा करने से उनके समुदाय का विकास तो हो ही रहा है, उनकी अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंच रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed