हम बचपन में भूत-प्रेत की कहानियां दादी और नानी से सुनते हैं। बड़े होनेपर टीवी सीरियल में देखते है, लेकिन हमारे देश में कुछ जगह ऐसी है जहां भूत प्रेत की आहट महसूस होती है। कहते हैं इन रास्तों से गुजरते वक्त हमारी रूह कांप उठती है। तो आइए बताते है उन खतरनाक रास्तों के बारे में।
{"_id":"5c0e4bf6bdec2241a533bd7a","slug":"haunted-roads-in-india-must-avoid-to-travel","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारत में भूलकर भी ना गुजरे इन 4 रास्तों से, वरना भूत आ जाएगा...","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
भारत में भूलकर भी ना गुजरे इन 4 रास्तों से, वरना भूत आ जाएगा...
लाइफ स्टाइल डेस्क,अमर उजाला
Updated Mon, 10 Dec 2018 06:13 PM IST
विज्ञापन
हम बचपन में भूत-प्रेत की कहानियां दादी और नानी से सुनते हैं
- फोटो : file photo
Trending Videos
शाम के वक्त यहां से गुजरते वक्त सफेद साड़ी में बुढ़िया दिखाई देती है।
- फोटो : social media
ईस्ट कोस्ट रोड
यह हाईवे बहुत लंबा है। चेन्नई से पांडिचेरी के रास्ते में जाते वक्त बीच का रास्ता बहुत डरावना है। वहां से गुजरे यात्री ने बताया है कि शाम के वक्त यहां से गुजरते वक्त सफेद साड़ी में बुढ़िया दिखाई देती है।
यह हाईवे बहुत लंबा है। चेन्नई से पांडिचेरी के रास्ते में जाते वक्त बीच का रास्ता बहुत डरावना है। वहां से गुजरे यात्री ने बताया है कि शाम के वक्त यहां से गुजरते वक्त सफेद साड़ी में बुढ़िया दिखाई देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से गुजरते वक्त सड़क के दोनों तरफ मंदिर है
- फोटो : social media
रांची से जमशेदपुर जाने वाले हाईवे पर कई खतरनाक हादसे हो चुके हैं। यहां से गुजरते वक्त सड़क के दोनों तरफ मंदिर है। मंदिर में बिना दर्शन के लोग रास्तें से गुजरते हैं तो उन्हें बुरी आत्माएं परेशान करती हैं।
एक बुढ़ा व्यक्ति पेड़ की डाल पर लटका नजर आता है
- फोटो : social media
मुबंई नासिक हाईवे पर भी भूतों का बसेरा है। यहां यात्रा के दौरान कई बार कटा सिर मिलता है। एक बुढ़ा व्यक्ति पेड़ की डाल पर लटका नजर आता है। इस दृश्य को देखने के बाद लोगों की सांसें अटक जाती है।
विज्ञापन
fsdfsd
- फोटो : Instagram
जयपुर के भानगढ़ के किले के पास वाली सड़क से गुजरते वक्त अजीबों-गरीब अवाजें सुनाई देती हैं। यहां कई खतरनाक घटनाएं भी हो चुकी हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि कोई थप्पड़ मारता है, लेकिन नजर नहीं आता।