January 2025 Holidays List :साल 2025 की शुरुआत हो गई है। आज साल का पहला दिन है। हालांकि नए साल पर वीकेंड न हो पाए के कारण कई दफ्तरों में आज अवकाश नहीं है। ऐसे में जो लोग नए साल का जश्न अपने दोस्तों या परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, उन्हें छुट्टी का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन छुट्टी के लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं। साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में ही नए साल का उत्साह कम होने से पहले आप न्यू ईयर ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं।
January Holidays 2025: इस महीने सफर पर जाना चाहते हैं? जान लें जनवरी में कब हैं छुट्टियां और लाॅन्ग वीकेंड
इस महीने आपको छुट्टी और लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि जनवरी में सफर के लिए कब और कहां जाए।
जनवरी में छुट्टियां कब-कब है
स्कूल-कॉलेजों और कई दफ्तरों में एक जनवरी, बुधवार को नववर्ष की छुट्टी है। वहीं 6 जनवरी, सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 13 जनवरी को पोंगल और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश मिल सकता है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा, यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है।
जनवरी में सफर पर जाने के लिए आपको चार दिन मिल रहे हैं। 11 और 12 जनवरी शनिवार व रविवार की छुट्टी है। 13 जनवरी को अवकाश ले लिया जाए तो 14 को मकर संक्रांति की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे में आप 11 से 14 जनवरी तक सफर कर सकते हैं। लॉन्ग वीकेंड ट्रिप पर जाने के लिए ये बेहतर मौका है।
जनवरी में कहां घूमने जाएं
ऋषिकेश, उत्तराखंड
जनवरी के दो दिन की छुट्टी के लिए ऋषिकेश बेहतर स्थान है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा किनारे संध्या आरती का लुत्फ उठाने के साथ ही, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और बोर फायर का आनंद भी दो दिन में उठा सकते हैं। ये ट्रिप कम दिनों और बजट में की जा सकती है।
उदयपुर
इस मौसम में राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में जाना अच्छा फैसला साबित हो सकता है। उदयपुर में ऐतिहासिक जगहों, महल व किलों की सैर के साथ ही, यहां के लजीज राजस्थानी पकवान का स्वाद ले सकते हैं। पारंपरिक पहनावे में फोटोशूट करा सकते हैं और राजस्थानी संस्कृति को करीब से महसूस कर सकते हैं।
गोवा
जनवरी में मिल रहे चार दिन के लॉन्ग वीकेंड पर आप गोवा ट्रिप पर जा सकते हैं। गोवा में बीच पर टहलने के साथ ही वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां के ऐतिहासिक चर्च, नाइट लाइफ, क्रूज पार्टी का आनंद लेने के लिए जनवरी का महीना सबसे उपयुक्त है।