सब्सक्राइब करें

Vaishno Devi Yatra Advisory: वैष्णो देवी में अब नहीं चलेगी मनमानी, 1 जनवरी 2026 से बदल रहे यात्रा नियम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 25 Dec 2025 11:13 AM IST
सार

Vaishno Devi Yatra Advisory: नए साल की शुरुआत अगर माता वैष्णो देवी के चरणों से करनी है, तो भक्ति के साथ नियमों का पालन ही सबसे बड़ा प्रसाद होगा।

विज्ञापन
New Year 2026 Vaishno Devi Yatra Advisory 1 January 2026 Travel Detail in hindi
वैष्णो देवी यात्रा के नए नियम - फोटो : amar ujala

Vaishno Devi Yatra Advisory: नए साल की नई शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ करनी है तो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। हर साल की शुरुआत में, खासकर एक जनवरी को जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। स्थिति ऐसी होती है कि आस्था के इस सैलाब में वैष्णो देवी माता मंदिर के रास्ते, बेस कैंप और भवन क्षेत्र सब भर जाते हैं। इसी भीड़ को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और नियंत्रित रखने के लिए 1 जनवरी 2026 से वैष्णो देवी यात्रा के नियम बदल दिए गए हैं। अगर आप नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इस नई एडवाइजरी को जरूर जान लें। ये एडवाइजरी सिर्फ सूचना नहीं, यात्रा सफल बनाने की कुंजी है।

Trending Videos
New Year 2026 Vaishno Devi Yatra Advisory 1 January 2026 Travel Detail in hindi
vaishno devi - फोटो : Adobe stock

नए साल से लागू हुए वैष्णो देवी यात्रा के नए नियम


श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा व्यवस्था में सख्ती की है। इन नियमों का उद्देश्य है,

  • भवन क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ रोकना
  • दुर्घटनाओं का खतरा कम करना
  • ट्रैक पर बेहतर भीड़ प्रबंधन
  • आपात स्थिति में तेज़ प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना


RFID कार्ड पर अब समय सीमा तय

वैष्णो देवी यात्रा के लिए पर्यटक कटरा से भवन तक पैदल यात्रा करते हुए जाते हैं। वैष्णो देवी मंदिर तक चढ़ाई के लिए अब समय सीमा तय कर दी गई है। 10 घंटे के भीतर चढ़ाई शुरू करना अनिवार्य होगा। संशोधित नियमों के अनुसार, दर्शन के बाद भवन क्षेत्र में रुकने की  आज़ादी खत्म होगी। 24 घंटे में कटरा लौटना वापसी करनी होगी यानी दर्शन पूरा करने के बाद अधिकतम 24 घंटे के भीतर कटरा बेस कैंप लौटना अनिवार्य होगा। भवन क्षेत्र में कई दिनों तक रुकने की अनुमति नहीं होगी।

यही सबसे बड़ा बदलाव है, क्योंकि पहले श्रद्धालु दर्शन के बाद भवन क्षेत्र में लंबे समय तक रुक जाते थे, जिससे जाम की स्थिति बनती थी। यात्रा के लिए RFID कार्ड बनेगा, जिसके मिलने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी। देर करने पर यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि पहले श्रद्धालु RFID कार्ड लेकर जब चाहें चढ़ाई शुरू कर सकते थे, लेकिन अब यह छूट खत्म हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Vaishno Devi Yatra Advisory 1 January 2026 Travel Detail in hindi
कटड़ा: मां वैष्णो धाम - फोटो : एक्स/श्राइन बोर्ड सीईओ

कटरा से भवन तक की पूरी जानकारी

जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर टैक्सी या बस से कटरा तक की यात्रा करें। कटरा रेलवे स्टेशन भी पहुंच सकते हैं। यहां से वैष्णो देवी भवन की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है। यात्रा पैदल, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार या हेलीकाॅप्टर से की जा सकती है। यात्रा से पहले पर्ची कटती है। घोड़े, पिट्ठू या पालकी आदि की भी काउंटर से पर्ची मिलती है। 

New Year 2026 Vaishno Devi Yatra Advisory 1 January 2026 Travel Detail in hindi
IRCTC Vaishno Devi Tour Package - फोटो : Istock

कितना समय लगता है?

स्वस्थ व्यक्ति को पैदल चढ़ाई में 6–8 घंटे का वक्त लग सकता है। वहीं वापसी पैदल उतरने में भी उतना ही वक्त लगता है। सामान्य दिनों में वैष्णो देवी की पूरी यात्रा 24 से 36 घंटे में तय की जाती है। 1 जनवरी 2026 को भारी भीड़ के कारण यात्रा में इससे अधिक समय लग सकता है। इसलिए समय प्रबंधन बेहद ज़रूरी है।

 

नए साल पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी ट्रैवल टिप्स

  • RFID कार्ड मिलते ही यात्रा की योजना बनाएं।
  • देर रात या थकान की हालत में चढ़ाई न करें।
  • मौसम और भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त समय रखें।
  • दर्शन के बाद अनावश्यक रुकावट से बचें।
  • श्राइन बोर्ड के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
  • याद रखें, अब वैष्णो देवी यात्रा सिर्फ श्रद्धा नहीं, अनुशासन भी मांगती है।
     

 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed