सब्सक्राइब करें

Places Not To Visit in January: जनवरी के महीने में इन जगहों पर जाना है बेकार, भूल से भी न बनाएं सफर का प्लान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 07 Jan 2025 11:00 AM IST
सार

भारत की कुछ जगहों पर जनवरी-फरवरी में इतनी बर्फ गिरती है कि रास्ते पूरी तरह से बंद और सेवाएं ठप हो जाती हैं। आइए जानते हैं भारत की ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
Places Not To Visit in January Month Know Name and Locations Reason in Hindi
सर्दी के मौसम में कहां घूमने न जाएं - फोटो : instagram

Places Not To Visit in January: सर्दियों में बर्फबारी और ठंड का लुत्फ उठाने के लिए लोग अक्सर हिल स्टेशन और ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां सर्दियों में घूमना परेशानी का सबब बन सकता है। भारी बर्फबारी, सड़कें बंद होना, अत्यधिक ठंड और बिगड़े मौसम की वजह से इन जगहों पर यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। इन स्थानों में अधिकतर पहाड़ी स्थल और ज्यादा बर्फबारी वाली जगहें शामिल हैं, जहां जनवरी-फरवरी में इतनी बर्फ गिरती है कि रास्ते पूरी तरह से बंद और सेवाएं ठप हो जाती हैं। आइए जानते हैं भारत की ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमने से बचना चाहिए।  

Trending Videos
Places Not To Visit in January Month Know Name and Locations Reason in Hindi
लेह-लद्दाख - फोटो : Istock

लेह-लद्दाख

भारत के खूबसूरत पहाड़ी स्थानों में लेह-लद्दाख का नाम शामिल है। लेह-लद्दाख की ऊंची-ऊंची झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सालभर लेह-लद्दाख में ठंडा मौसम होता है। हालांकि सर्दियों में यानी दिसंबर, जनवरी और फरवरी में लेह लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। इतनी ठंड में यहां घूमना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। जनवरी में लेह का तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और कभी-कभी -30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। अधिकतर सड़कें भारी बर्फबारी के कारण बंद हो जाती हैं। ऑक्सीजन की कमी और हाई एल्टीट्यूड के कारण स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Places Not To Visit in January Month Know Name and Locations Reason in Hindi
स्पीति वैली - फोटो : instagram

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में सर्दियों में बर्फ की मोटी चादर जम जाती है। कई गांवों और सड़कों का संपर्क कट जाता है, जिससे आप वहां फंस सकते हैं। बेहद कम तापमान और बिजली की कमी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। जनवरी में स्पीति घाटी का मौसम बहुत ठंडा होता है और यहां बर्फबारी होती है। इस दौरान स्पीति घाटी में औसत तापमान -15 डिग्री सेल्सियस से -25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

Places Not To Visit in January Month Know Name and Locations Reason in Hindi
केदारनाथ धाम में बर्फबारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

केदारनाथ, उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले सर्दियों में यहां नहीं जा सकते हैं। केदारनाथ मंदिर हर साल नवंबर में बंद कर दिया जाता है और अप्रैल-मई में खुलता है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण इस क्षेत्र में यात्रा करना संभव नहीं होता। स्वास्थ्य सेवाएं और ठहरने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं होते हैं।  

Places to Visit in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल, जहां सर्दियों में घूमने जा सकते हैं आप
 

विज्ञापन
Places Not To Visit in January Month Know Name and Locations Reason in Hindi
अमरनाथ यात्रा - फोटो : एजेंसी

अमरनाथ

जम्मू और कश्मीर में सर्दियों के मौसम में बहुत अधिक ठंड होती है। यहां अमरनाथ गुफा स्थित है। अमरनाथ गुफा तक जाने का मार्ग सर्दियों में पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है। इस माह में अमरनाथ का तापमान अत्यधिक गिर जाता है और चढ़ाई जोखिम भरी हो सकती है। यात्रा के लिए जून से अगस्त का समय सबसे उपयुक्त होता है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed