सब्सक्राइब करें

Navratri 2024: वैष्णो देवी या मैहर से नहीं आया माता का बुलावा, दिल्ली के इन मंदिरों में करें देवी के दर्शन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 05 Oct 2024 09:25 AM IST
सार

अगर आप किसी कारणवश मां वैष्णो देवी या मां शारदा के दर्शन को नहीं जा पा रहे हैं तो चलिए आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ प्रसिद्ध माता मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां आप इस शारदीय नवरात्रि पर जाकर देवी मां के दर्शन कर सकते हैं और आशीर्वाद ले सकते हैं।

विज्ञापन
Shardiya Navratri 2024 Famous Durga Mata Temples in Delhi NCR Kalkaji To Jhanndewalan Mandir
दिल्ली के मंदिर - फोटो : Instagram

रूबी शुक्ला



Shardiya Navratri 2024:
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूप की आराधना होती है। नवरात्रि के त्यौहार में देश के प्रतिष्ठित माता मंदिरों में श्रद्धालु अपनी आस्था लिए माता के दर्शन को पहुंचते हैं। नवरात्रि पर जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के अंदर त्रिकुटा पहाड़ियों की ढलान पर कटरा, रियासी में स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार से लेकर मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर में जमकर भीड़ लगती है।

लेकिन, अगर आप किसी कारणवश मां वैष्णो देवी या मां शारदा के दर्शन को नहीं जा पा रहे हैं तो चलिए आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ प्रसिद्ध माता मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां आप इस शारदीय नवरात्रि पर जाकर देवी मां के दर्शन कर सकते हैं और आशीर्वाद ले सकते हैं।

Trending Videos
Shardiya Navratri 2024 Famous Durga Mata Temples in Delhi NCR Kalkaji To Jhanndewalan Mandir
कालका जी मंदिर, दिल्ली - फोटो : instagram

कालकाजी मंदिर

दिल्ली का कालकाजी मंदिर काफी प्रसिद्ध है। नवरात्रि पर यहां माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित कालकाजी मंदिर मां दुर्गा के काली को समर्पित है। मान्यता है कि इस मंदिर में श्री कृष्ण पांडवों के साथ यहां माता की पूजा के लिए आए थे। नवरात्रि के 9 दिनों तो ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shardiya Navratri 2024 Famous Durga Mata Temples in Delhi NCR Kalkaji To Jhanndewalan Mandir
मंदिर - फोटो : Freepik

गुफा वाली माता मंदिर

दिल्ली के प्रीत विहार में गुफा वाली माता का मंदिर बनाया गया है। ये मंदिर वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। लगभग 45 साल पहले प्रीत विहार में ये मंदिर बनाया गया था, जिसमें एक 140 फीट लंबी गुफा है, जो हूबहू वैष्णो देवी माता मंदिर की गुफा जैसी लगती है। नवरात्रि के दिनों यहां पानी भरा जाता है, क्योंकि वैष्णो देवी मंदिर की गुफा में भी पानी मौजूद होता है। इस फेमस मंदिर में पाता को पिंडी रूप में विराजमान किया गया है।

Shardiya Navratri 2024 Famous Durga Mata Temples in Delhi NCR Kalkaji To Jhanndewalan Mandir
कालीबाड़ी मंदिर दिल्ली - फोटो : Instagram

नई दिल्ली कालीबाड़ी

दिल्ली-एनसीआर में स्थित मां काली का सबसे पुराना मंदिर, जो बंगाली संस्कृति का प्रमुख केंद्र है। बिड़ला मंदिर के पास स्थित कालीबाड़ी मंदिर दिल्ली में स्थित बंगाली समुदाय का सबसे पुराना मंदिर है, जहां सिर्फ नवरात्रि पर ही नहीं साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है।

विज्ञापन
Shardiya Navratri 2024 Famous Durga Mata Temples in Delhi NCR Kalkaji To Jhanndewalan Mandir
झंडेवाला मंदिर दिल्ली - फोटो : Instagram

झंडेवालान मंदिर

अगर आप इस नवरात्रि पर दिल्ली-एनसीआर में हैं तो दिल्ली के करोलबाग स्थित झंडेवालान मंदिर जाना ना भूलें। नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। सुबह 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। हालांकि, शाम 6:15 से 7:00 बजे तक साफ-सफाई के लिए इसे बंद रखा जाता है। यह दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से है, जो झंडेवालान रोड पर स्थित है। देवी मां का यह मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed