Banaras Tour Package: भगवान शिव का प्रिय नगर कहा जाने वाला बनारस पर्यटन के लिहाज से भी शानदार है। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है, जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। बनारस को भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है। वाराणसी विश्व के पुराने शहरों में से एक है, जो हजारों सालों से ज्ञान और संस्कृति का केंद्र बना हुआ है। यहां आयुर्वेद की खोज हुई थी। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। बनारस के घाट, मंदिर, अध्यात्म हर किसी का मन मोह लेते हैं। बनारस में घूमने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप बनारस की सैर करना चाहते हैं तो समय समय पर आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आता है। बनारस घूमने के लिए आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। आईए जानते हैं बनारस के सस्ते टूर पैकेज की पूरी डिटेल।
Banaras Tour Package: कम पैसों में घूमना चाहते हैं बनारस तो बुक करें आईआरसीटीसी का सस्ता टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का बनारस टूर पैकेज
रेलवे के इस टूर पैकेज का नाम 'वाराणसी एक्स जोधपुर-जयपुर' है। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को बनारस की सैर कराई जाएगी। जिसमें ट्रेन और कार के जरिए यात्रा सफर कर सकेंगे।
कितने दिन का टूर पैकेज?
बनारस के आईआरसीटीसी टूर पैकेज की अवधि तीन रात और चार दिन की है। इस दौरान बनारस के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों की सैर कराई जाएगी, जिसमें काशी के मंदिर और घाट शामिल होंगे।
कहां से शुरू होगा टूर पैकेज
यात्रा की शुरुआत जयपुर से होगी। जयपुर से बनारस के लिए मरुधर एक्सप्रेस रवाना की जाएगी, जो अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे तक वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से बनारस दर्शन की शुरुआत हो जाएगी।
कब से कर सकते हैं बनारस की सैर
बनारस के आईआरसीटीसी टूर पैकेज की शुरुआत 5 दिसंबर 2022 से हो रही है। इसके बाद हर सोमवार जोधपुर से बनारस के लिए ट्रेन रवाना होगी।