सब्सक्राइब करें

बना रहे हैं मार्च में घूमने का प्लान तो ये जगहें आपके लिए रहेंगी सबसे अच्छी

लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Thu, 03 Dec 2020 11:22 AM IST
विज्ञापन
Travel tips where to go holiday in march
Tourist, Tourism, Travel - फोटो : Pixabay

व्यस्त जीवनशैली की उलझन से निकलकर अगर आप दो पल सुकूं चाहते हैं तो यात्राओं से बेहतर कोई जरिया नहीं है। यात्राएं आपको भीतर से ऊर्जा देती हैं और आप तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप मार्च के लिए अभी से कोई यात्रा प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां जाना चाहिए ताकि आप बजट में घूम भी सकें और आपकी जेब पर भी ज्यादा असर न पड़े।

Trending Videos
Travel tips where to go holiday in march
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपके पास वक्त की कमी है तो आप ओखला पक्षी विहार जा सकते हैं।यहां 300 सौ प्रकार के पक्षियों  की प्रजातियां  पाएं जाते हैं। यह स्थान दिल्ली और नोएड़ा के बॉर्डर पर है। यहां आपको दूर-दराज से आएं प्रवासी पक्षी भी नजर आएंगे। इसके अलावा कुदरती नजारों के बीच बहुत ही अच्छा अनुभव होगा। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Travel tips where to go holiday in march
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

आपको प्रकृति और पक्षियों के बीच जाना पसंद है तो सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय उद्यान घूम सकते हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए यह सबसे सही जगह है। करीब सौ साल से यह स्थान पक्षियों और झील की खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते आ रहा है। यहां विदेश से आने वाले पक्षी सितंबर महीने से आने शुरू हो जाते हैं और मार्च तक झील और  वहां के आस-पास के जगहों पर आराम करते है। यहां करीब 250 प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। दिल्ली से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है जहां आप एक दिन में ही जाकर आ सकते हैं। 


 
Travel tips where to go holiday in march
jaipur - फोटो : Instagram

अगर आप दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं तो जयपुर सबसे अच्छी जगह है। आप इस ऐतिहासिक जगह घूमने जा सकते हैं। इसी तरह आप मार्च में वृंदावन घूम सकते हैं। यहां की होली दुनियाभर में मशहूर है। अगर आपका मन थोड़ा रोमांस का है तो आप गोवा घूम सकते हैं। यहां की नाइट लाइफ युवाओं को काफी पंसद आती है। यहां के बीच और चारों तरफ फैला समुद्र युवाओं को बरबस ही अपनी तरफ खींचता है। गोवा की नाइट लाइफ के बारे में कहा जाता है कि पूरे देशभर में ऐसी नाइट लाइफ आपको कहीं नहीं मिलेगी। अपने दोस्तों के साथ गोवा की लाइफ को जरूर एन्जॉय करें।

विज्ञापन
Travel tips where to go holiday in march
andman - फोटो : social media

गोवा के अलावा आप अंडमान- निकोबार जरूर घूमना चाहिए। यहां की हरियाली, द्वीप और पर्यटक स्थल टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यहां का मौसम सालभर सुहावना बना रहता है। अंडमान निकोबार की सबसे अच्छी बात यही है कि यहां तापमान पूरे साल अच्छा होता है। बेहद कम तापमान में परिवर्तन होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed