सब्सक्राइब करें

Year Ender 2024: इस साल कपल के बीच सबसे लोकप्रिय रहे ये हनीमून डेस्टिनेशन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 30 Dec 2024 10:47 AM IST
सार

अंडमान निकोबार से लेकर गोवा और कश्मीर से लेकर अलेप्पी तक कई ऐसे समुद्री तट और पहाड़ी स्थल हैं जो हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर इस साल नवविवाहित जोड़ों की पहली पसंद बनें। आइए जानते हैं साल 2024 में सबसे अधिक किन हनीमून डेस्टिनेशन पर कपल पहुंचे।

विज्ञापन
Year Ender 2024 Most Visited best Honeymoon Destinations in India For Couples favorite places
सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन - फोटो : Amar ujala

Year Ender 2024 : शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर जाना पसंद करता है। आम कपल्स हों या सेलेब्स सभी एक खास हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में होते हैं। अधिकतर सेलेब्स विदेशी जगहों का चयन करते हैं, जिसमें मालदीव्स, आईलैंड, फिजी, लंदन, जर्मनी जैसी जगहें शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद भारतीय पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला है। अब कपल्स डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर हनीमून तक के लिए भारतीय पर्यटन स्थलों का चयन कर रहे हैं। अंडमान निकोबार से लेकर गोवा और कश्मीर से लेकर अलेप्पी तक कई ऐसे समुद्री तट और पहाड़ी स्थल हैं जो हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर इस साल नवविवाहित जोड़ों की पहली पसंद बनें। आइए जानते हैं साल 2024 में सबसे अधिक किन हनीमून डेस्टिनेशन पर कपल पहुंचे।

Trending Videos
Year Ender 2024 Most Visited best Honeymoon Destinations in India For Couples favorite places
अंडमान - फोटो : Istock

हैवलॉक आइलैंड (अंडमान निकोबार)

शादी के बाद कपल ने हनीमून पैकेज के लिए अंडमान द्वीप समूह को सबसे ज्यादा पसंद किया। अक्सर भारतीय सेलेब्स मालदीव घूमने या छुट्टियां मनाने जाते हैं। हालांकि पीएम मोदी के आह्वान के बाद कपल ने मालदीव जैसी जगह भारत में तलाश ली। जिसके बाद भारत के अंडमान ने सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाले हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में देश के कई पर्यटन स्थलों को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान के लिए हनीमून पैकेज बुकिंग सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत बढ़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2024 Most Visited best Honeymoon Destinations in India For Couples favorite places
केरल में हनीमून के लिए पहुंच रहे कपल - फोटो : AdobeStock

एलेप्पी, केरल

प्राकृतिक नजारों के बीच किसी शांत और खूबसूरत जगह पर कपल रोमांटिक वक्त बिताने के लिए केरल की ओर भी आकृषित होते हैं। हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर कपल की केरल में पहली पसंद एलेप्पी बना। यहां शांत पानी में निजी हाउसबोट से शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा खूबसूरत चाय के बागान और हिल स्टेशन पर वक्त बिताने के लिए कपल मुन्नार का चयन कर रहे हैं। अंडमान के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में केरल की जगह कपल की पसंद बनीं।

Year Ender 2024 Most Visited best Honeymoon Destinations in India For Couples favorite places
श्रीनगर में बर्फबारी (फाइल) - फोटो : बासित जरगर

कश्मीर 

हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर कश्मीर हमेशा से कपल्स की पसंद रहा है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं। बर्फीला पहाड़ियों और डल झील में शिकारा राइड का लुत्फ लेते कपल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती हैं। इस वर्ष कश्मीर में हनीमून बुकिंग 3.6 फीसदी बढ़ी है। कश्मीर में लोग गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर समेत कई जगहों पर सफर के लिए पहुंचते हैं।

विज्ञापन
Year Ender 2024 Most Visited best Honeymoon Destinations in India For Couples favorite places
Beach - फोटो : istock

गोवा 

गोवा काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जिन लोगों को समुद्री तटों की सैर का आनंद लेना होता है वह हनीमून के लिए गोवा का चयन करता है। गोवा में भारतीय ही नहीं विदेशी भी आते हैं। कई सेलेब्स ने तो गोवा को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी चुना है। गोवा के लिए बुकिंग की संख्या पिछले वर्ष के समान ही रही।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed