Vijay Diwas 2026: आज यानी 16 दिसंबर भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है, जब पराजय ने देश के सामने घुटने टेंक दिए और भारतीय सैन्य बलों की संकल्पशक्ति ने विश्व के सामने लोहा मनवाया। वर्ष 1971 में भारत ने आज ही के दिन पाकिस्तान पर निर्णायक विजय प्राप्त की थी और बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। यह दिन केवल युद्ध की याद तक सीमित नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस, रणनीतिक कौशल और राष्ट्रहित के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान का जीवंत प्रमाण है।
Vijay Diwas 2025: आज मनाया जा रहा है विजय दिवस, इन देशभक्ति संदेश से भारतीय सेना को करें सलाम
Vijay Diwas 2026: भारत 16 दिसंबर को अपना विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन भारत ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए पाकिस्तानी सेना से युद्ध कर उन्हें पराजय का स्वाद चखाया था। उसके बाद से ये दिन भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास के तौर पर याद किया जाता है।
-------------------------------
भारत माता की जय
महात्मा गांधी
-------------------------------
---------------------
सारे जहां से अच्छा,
हिंदुस्तान हमारा।
इकबाल
------------------------------
--------------------
विजय विश्व तिरंगा प्यारा।
श्यामलाल गुप्त
-----------------------------
-----------------------
इंकलाब जिंदाबाद
भगत सिंह
-----------------------------