{"_id":"59c234d94f1c1b23688b57f6","slug":"know-health-benefits-of-blowing-shankh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अब शंख बजाकर दूर करें गैस की समस्या, जानें और भी कई फायदे","category":{"title":"Yoga and Health ","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
अब शंख बजाकर दूर करें गैस की समस्या, जानें और भी कई फायदे
amarujala.com- Presented by: अपूर्वा राय
Updated Wed, 20 Sep 2017 03:20 PM IST
विज्ञापन
आपने भी अपने घरों में शंख रखा होगा। पूजा पाठ में इसका इस्तेमाल भी करते होंगे, पर क्या कभी आपको शंख बजाने से होने वाले फायदे के बारे में पता है? अगर नहीं तो यहां जानिए शंख बजाने के इन फायदो के बारे में...
Trending Videos
तनाव होता है दूर
जो लोग भारी तनाव से गुजर रहे हैं उन्हें शंख बजाना शुरू कर देना चाहिए। शंख बजाते समय दिमाग से सारे विचार चले जाते हैं और धीरे-धीरे तनाव कम होने लगता है।
जो लोग भारी तनाव से गुजर रहे हैं उन्हें शंख बजाना शुरू कर देना चाहिए। शंख बजाते समय दिमाग से सारे विचार चले जाते हैं और धीरे-धीरे तनाव कम होने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैस की प्रॉब्लम होती है दूर
शंख बजाने से रेक्टल मसल्स सिकुड़ती और फैलती है। इससे उनकी एक्सरसाइज होती है और गैस की समस्या दूर हो जाती है। जो लोग रोज शंख बजाते है उन्हें ये समस्या कभी नहीं होती।
शंख बजाने से रेक्टल मसल्स सिकुड़ती और फैलती है। इससे उनकी एक्सरसाइज होती है और गैस की समस्या दूर हो जाती है। जो लोग रोज शंख बजाते है उन्हें ये समस्या कभी नहीं होती।
वातावरण होता है साफ
वैज्ञानिकों का मानना है कि शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश हो जाता है। कई टेस्ट से इस तरह के नतीजे मिले हैं।
वैज्ञानिकों का मानना है कि शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश हो जाता है। कई टेस्ट से इस तरह के नतीजे मिले हैं।
विज्ञापन
skin
- फोटो : getty images
मिलती है ग्लोइंग स्किन
रात में शंख में पानी भरकर रखें और सुबह उसे अपनी त्वचा पर मालिश करें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा। इस पानी को बालों पर लगाएं, बाल कभी सफेद नहीं होंगे।
रात में शंख में पानी भरकर रखें और सुबह उसे अपनी त्वचा पर मालिश करें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा। इस पानी को बालों पर लगाएं, बाल कभी सफेद नहीं होंगे।