सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: PCOD की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं ये योगासन, हार्मोन संतुलन में भी असरदार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 03 May 2025 07:00 AM IST
सार

कुछ योगासन हैं जो पीसीओडी या पीसीओएस की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यहां पीसीओडी और पीसीओएस के लक्षणों को कम करने के लिए कुछ प्रभावशाली योगासनों क बारे में बताया जा रहा है। 

विज्ञापन
Yoga Asanas For PCOD PCOS And Hormonal Imbalance in Hindi Disprj
1 of 5
पीसीओएस और पीसीओडी के लिए योग - फोटो : Freepik.com
loader
Yoga Asanas For PCOD-PCOS : पीसीओएस और पीसीओडी महिलाओं में अंडाशय से जुड़ी स्थितियां है। पीसीओडी या पीसीओएस आजकल महिलाओं में बहुत आम स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। इस स्थिति में हार्मोन असंतुलन के कारण पीरियड्स अनियमित हो जाते है। वजन बढ़ना, चेहरे पर अनचाहे बाल आना, पीसीओएस या पीसीओडी के लक्षण हैं। इसमें प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। जीवनशैली में बदलाव लाकर जैसे वजन कम करके, स्वस्थ आहार का सेवन, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 

योग एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है जो हार्मोन संतुलन को बढ़ाने में सहायक है। योग के अभ्यास से तनाव कम होता है और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। कुछ योगासन हैं जो पीसीओडी या पीसीओएस की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यहां पीसीओडी और पीसीओएस के लक्षणों को कम करने के लिए कुछ प्रभावशाली योगासनों क बारे में बताया जा रहा है। 
Trending Videos
Yoga Asanas For PCOD PCOS And Hormonal Imbalance in Hindi Disprj
2 of 5
सुप्त बद्ध कोणासन - फोटो : Instagram
बद्ध कोणासन 

बद्ध कोणासन जिसे अंग्रेजी में बटरफ्लाई पोज भी कहा जाता है, पेल्विक एरिया के रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है जो प्रजनन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। इस आसन के अभ्यास से ओवरीज की सक्रियता बढ़ती है और अनियमित पीरियड्स को ठीक करने में मदद मिलती है। बद्ध कोणासन के अभ्यास के लिए जमीन पर बैठकर दोनों पैरों के तलवों को आपस में जोड़ें और घुटनों को बाहर की ओर खोलें। एड़ियों को पकड़कर पीठ सीधी रखें और हल्के-हल्के पैरों को ऊपर-नीचे हिलाएं।
विज्ञापन
Yoga Asanas For PCOD PCOS And Hormonal Imbalance in Hindi Disprj
3 of 5
भुजंगासन - फोटो : Freepik
भुजंगासन 

मासिक धर्म की अनियमितता, प्रजनन क्षमता बढ़ाने और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी पीसीओएस व पीसीओडी की समस्या में भुजंगासन का अभ्यास करना फायदेमंद हो सकता है। यह आसन प्रजनन अंगों को उत्तेजित करता है और पीठ, पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर हथेलियों को कंधों के पास रखें। धीरे-धीरे सिर और छाती को ऊपर उठाकर पीठ को पीछे की ओर मोड़ें। कुछ सेकंड इसी मुद्रा में रहें और फिर धीरे-धीरे वापस आएं।
Yoga Asanas For PCOD PCOS And Hormonal Imbalance in Hindi Disprj
4 of 5
सेतुबंधासन - फोटो : Adobe
सेतुबंधासन 

सेतुबंधासन के अभ्यास के लिए पीठ के बल लेटकर घुटनों को मोड़े। पैरों को हिप्स के पास रखते हुए धीरे-धीरे कूल्हे को ऊपर उठाएं और हाथों को जमीन पर टिकाकर शरीर का सहारा दें। इस आसन का नियमित अभ्यास हार्मोन ग्रंथियों को उत्तेजित करता है, थायराइड और ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और तनाव कम करता है।
विज्ञापन
Yoga Asanas For PCOD PCOS And Hormonal Imbalance in Hindi Disprj
5 of 5
अनंतासन - फोटो : Adobe
नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed