{"_id":"6139a859c5bde4722451cc12","slug":"yoga-tips-these-four-yoga-asanas-will-reduce-arm-fat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yoga Tips: बाजुओं की चर्बी के कारण नहीं पहन पाती स्लीवलेस तो करें ये चार योगासन, दिखने लगेगा बेहतर असर","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Yoga Tips: बाजुओं की चर्बी के कारण नहीं पहन पाती स्लीवलेस तो करें ये चार योगासन, दिखने लगेगा बेहतर असर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 20 Sep 2023 09:11 AM IST
विज्ञापन

बाजुओं पर चर्बी घटाने के लिए योगासन
- फोटो : Istock

Yoga Tips: मोटापे की बात आते ही सबसे पहले लोग पेट और कमर पर ध्यान देते हैं। पेट और कमर की अधिक चर्बी को ही आमतौर पर मोटापा समझा जाता है। लेकिन केवल पेट या कमर ही नहीं बल्कि हाथ व बाजुओं पर चढ़ा मोटापा भी देखने में भद्दा लगता है। अगर आप शारीरिक तौर पर सुडौल हैं। आपके शरीर में अधिक चर्बी नहीं हैं, न ही आपको जिम या अधिक एक्सरसाइज की जरूरत है लेकिन हाथ व बाजुओं की चर्बी आपको अधिक लगती है। आप स्लीवलेस या शॉर्ट स्लीव के कपड़े पहनने में असहज महसूस करते हैं। चाह कर भी आप अपने मन पसंद कपड़े सिर्फ इसलिए नहीं पहन पाते क्योंकि आपके हाथों पर चढ़े मोटापे के कारण ये देखने में भद्दा लग सकता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। यहां आपको चार योगासन बताए जा रहें हैं, जिन्हें रोजाना करके आप हाथों पर जमा चर्बी को कम कर सकते हैं।
Trending Videos

बाजुओं पर चर्बी घटाने के लिए योगासन
- फोटो : Istock
वशिष्ठासन
वशिष्ठासन वैसे तो कमर की चर्बी घटाने के लिए है। लेकिन इससे हाथों की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले प्लैंक पोज बना लें। धीरे-धीरे अपनी दाईं ओर से हाथ से लेकर पैर तक का भार डालें। फिर बांए पैर और हाथ को ऊपर की ओर उठा लें। इसके बाद बायें पंजे को दाएं पंजे पर रखें। बायां हाथ अपनी जांघों पर रखें। फिर सांस अंदर ले और कुछ सेकेंड तक इस पोजीशन में स्थिर रहे। सांस छोड़ते हुए वापस प्लैंक पोजीशन में आ जाएं।
वशिष्ठासन वैसे तो कमर की चर्बी घटाने के लिए है। लेकिन इससे हाथों की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले प्लैंक पोज बना लें। धीरे-धीरे अपनी दाईं ओर से हाथ से लेकर पैर तक का भार डालें। फिर बांए पैर और हाथ को ऊपर की ओर उठा लें। इसके बाद बायें पंजे को दाएं पंजे पर रखें। बायां हाथ अपनी जांघों पर रखें। फिर सांस अंदर ले और कुछ सेकेंड तक इस पोजीशन में स्थिर रहे। सांस छोड़ते हुए वापस प्लैंक पोजीशन में आ जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाजुओं पर चर्बी घटाने के लिए योगासन
- फोटो : Istock
चतुरंग दंडासन
अगर आपकी बाजुओं में चर्बी अधिक है तो चतुरंग दंडासन जरूर करें। ये आसन पेट और कमर के साथ ही पूरे शरीर को सुडौल बनाने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों को छाती के पास जमीन पर रखें। अब पूरे शरीर का वजन हाथों पर डालकर ऊपर की ओर उठें। पैरों को उंगलियों के बल टिका लें। ऐसी पोजीशन लें जिससे हाथों के बीच 90 डिग्री का कोण बन जाए। इस आसन को करने से भी बाजुओं को सुडौल करने में मदद मिलती है।
अगर आपकी बाजुओं में चर्बी अधिक है तो चतुरंग दंडासन जरूर करें। ये आसन पेट और कमर के साथ ही पूरे शरीर को सुडौल बनाने में मदद करता है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और अपने हाथों को छाती के पास जमीन पर रखें। अब पूरे शरीर का वजन हाथों पर डालकर ऊपर की ओर उठें। पैरों को उंगलियों के बल टिका लें। ऐसी पोजीशन लें जिससे हाथों के बीच 90 डिग्री का कोण बन जाए। इस आसन को करने से भी बाजुओं को सुडौल करने में मदद मिलती है।

बाजुओं पर चर्बी घटाने के लिए योगासन
- फोटो : Istock
कोणासन
कोणासन को नियमित करने से आप मोटी बाजू के साथ ही जांघ पर चढ़ी अधिक वसा से भी छुटकारा पा सकते हैं। कोणासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। अब दोनों पैरों की बीच दूरियां बना लें। लंबी सांस लेते हुए अपने बाएं हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं। इसके बाद सांस छोड़ते हुए रीढ़ की हड्डी को झुकाकर शरीर बाईं ओर झुका लें। अब अपने बाएं हाथ को ऊपर की ओर खींचे। फिर बाई हथेली से ऊपर की ओर देखने के लिए अपने सिर को घुमाएं और कोहनियों को एक सीध में रखें। सांस लेते हुए अपनी मुद्रा में वापस आए और सांस छोड़ते हुए अपने बाएं हाथ को नीचे की ओर लाएं।
कोणासन को नियमित करने से आप मोटी बाजू के साथ ही जांघ पर चढ़ी अधिक वसा से भी छुटकारा पा सकते हैं। कोणासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। अब दोनों पैरों की बीच दूरियां बना लें। लंबी सांस लेते हुए अपने बाएं हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं। इसके बाद सांस छोड़ते हुए रीढ़ की हड्डी को झुकाकर शरीर बाईं ओर झुका लें। अब अपने बाएं हाथ को ऊपर की ओर खींचे। फिर बाई हथेली से ऊपर की ओर देखने के लिए अपने सिर को घुमाएं और कोहनियों को एक सीध में रखें। सांस लेते हुए अपनी मुद्रा में वापस आए और सांस छोड़ते हुए अपने बाएं हाथ को नीचे की ओर लाएं।
विज्ञापन

बाजुओं पर चर्बी घटाने के लिए योगासन
- फोटो : Istock
उत्कटासन
उत्कटासन हाथों को सुडौल करने के साथ ही पेट की चर्बी को कम करने में बहुत ही फायदेमंद होता है। ये कुर्सी के आकार से समान आसन होता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। अब शरीर से कुर्सी का आकार बनाने के लिए अपने घुटने को मोड़कर हाथ को आगे की ओर उठाते हुए सीधा रख लें। अपने दोनों पैरों के बीच थोड़ा फासला रखें। उसके बाद हाथों को ऊपर की ओर फैलाते हुए कोहनियों को एक सीध में करें। ये कुर्सी का आकार बन जाएगा। अब हाथ को ऊपर की ओर उठाएं और करीब 1 मिनट तक इसी पोजीशन में रहे।
--------------
उत्कटासन हाथों को सुडौल करने के साथ ही पेट की चर्बी को कम करने में बहुत ही फायदेमंद होता है। ये कुर्सी के आकार से समान आसन होता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। अब शरीर से कुर्सी का आकार बनाने के लिए अपने घुटने को मोड़कर हाथ को आगे की ओर उठाते हुए सीधा रख लें। अपने दोनों पैरों के बीच थोड़ा फासला रखें। उसके बाद हाथों को ऊपर की ओर फैलाते हुए कोहनियों को एक सीध में करें। ये कुर्सी का आकार बन जाएगा। अब हाथ को ऊपर की ओर उठाएं और करीब 1 मिनट तक इसी पोजीशन में रहे।
--------------
नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।